विदिशा (मध्यप्रदेश), 23 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पूरा देश समझता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठ बोलते हैं। 2014 के चुनावों से पहले वह अपने प्रत्येक भाषण में किसान, भ्रष्टाचार और रोजगार जैसे मुद्दों पर बात करते थे लेकिन अब इन मुद्दों पर चुप रहते हैं। विदिशा जिले के गंज बासौदा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी चुनाव से पहले हर भाषण में किसानों, भ्रष्टाचार, रोजगार की बात करते थे। अब उनके भाषण सुनिये, वह किसान, भ्रष्टाचार, रोजगार की बात नहीं करते हैं। पूरा देश समझता है कि नरेन्द्र मोदी जी झूठ बोलते हैं।’’ उन्होंने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, किसानों का कर्ज माफ करने, बोनस और कृषि उत्पादों के लिये बेहतर कीमत का वादा किया था। गांधी ने कहा, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इन वादों को पूरा क्यों नहीं किया गया।’’ उन्होंने कहा कि मैंने मोदी जी से सवाल किया था, ‘‘मोदी जी अगर देश के 15 बड़े अमीर लोगों का 3.5 लाख करोड़ रुपये माफ कर सकते हैं तो किसान का कर्ज क्यों नहीं माफ कर सकते। लेकिन मोदी खामोश रहे और मुझे कोई जवाब नहीं दिया।’’ गांधी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी के सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच चुनावी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में बेरोजगारी और किसानों की परेशानी मुख्य मुद्दा हैं। उन्होंने कहा कि चीन में रोज 50,000 युवाओं को रोजगार मिलता हैं जबकि मेक इन इंडिया, कौशल विकास जैसी केन्द्र की कई योजनाओं के बाद भी हमारे देश में रोजाना केवल 450 युवाओं को रोजगार मिल पाता है।
शुक्रवार, 23 नवंबर 2018
Home
देश
मध्य प्रदेश
राजनीति
प्रधानमंत्री अब भाषणों में भ्रष्टाचार, किसान और रोजगार जैसे मुद्दों का जिक्र नहीं करते : राहुल गांधी
प्रधानमंत्री अब भाषणों में भ्रष्टाचार, किसान और रोजगार जैसे मुद्दों का जिक्र नहीं करते : राहुल गांधी
Tags
# देश
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
देश,
मध्य प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें