मुझसे मुकाबले की ताकत नहीं, इसलिए मां को राजनीति में घसीट रही कांग्रेस : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 नवंबर 2018

मुझसे मुकाबले की ताकत नहीं, इसलिए मां को राजनीति में घसीट रही कांग्रेस : मोदी

pm-slams-cong-for-dragging-his-mom-into-politics
छतरपुर, 24 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने आज कांग्रेस नेता राज बब्बर की ओर से उनकी मां हीराबेन मोदी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर जम कर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस उनसे मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए अनर्गल बयानों के माध्यम से उनकी मां को बदनाम करते हुए राजनीति में घसीट रही है। श्री मोदी ने आज मध्यप्रदेश के छतरपुर में मलहरा से भाजपा प्रत्याशी प्रदेश सरकार की मंत्री ललिता यादव समेत जतारा, महाराजपुर, पन्ना, छतरपुर, बिजावर, हटा, राजगर, पृथ्वीपुर, चांदला और खरगापुर के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा काे संबोधित करते हुए ये बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब किसी का अहंकार चरम पर हो और उसके पास मुद्दे नहीं हों, तब ही वह किसी की मां को अपशब्द कहने तक पहुंच सकता है। उन्होंने दु:ख जताते हुए कहा कि उनकी जिस मां को राजनीति का 'र' भी नहीं आता, उन्हें कांग्रेस राजनीति में घसीट कर ले आई।  श्री मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देने के लहजे में कहा कि विपक्षी पार्टी के पास उनका मुकाबला करने की ताकत नहीं है, इसलिए वह इस प्रकार का व्यवहार कर रही है। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे ऐसे लोगों को माकूल जवाब दें, ताकि वे आगे से मातृशक्ति को बीच में न घसीट पाएं। कांग्रेस नेता और पार्टी की उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने दो दिन पहले इंदौर में रुपए की गिरती कीमतों के संदर्भ में श्री मोदी की माता जी हीराबेन मोदी के संदर्भ में एक अशोभनीय टिप्पणी की थी। भाजपा ने इसका खासा विरोध किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: