मुंगेर, 24 नवम्बर, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप कर उनकी पार्टी को न्याय दिलाने की गुहार लगायी है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने आज यहां पार्टी की ओर से आयोजित ‘हल्ला बोल-दरवाजा खोल’ रैली को संबोधित करते हुए राजग में सीट बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में प्रधानमंत्री श्री मोदी से सीधे हस्तक्षेप करने और उनकी पार्टी को न्याय दिलाने की गुहार लगायी और कहा कि उनकी पार्टी आगामी 30 नवम्बर तक प्रधानमंत्री के निर्णय का इंतजार करेगी । उन्होंने कहा कि यदि प्रधान मंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिलता है, तब उनकी पार्टी बाल्मीकिनगर में 4, 5 और 6 दिसम्बर को विशेष बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय करेगी । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाल्मीकिनगर की विशेष बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय, प्रांतीय और जिला कमिटी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे जिसमें सामूहिक रूप से निर्णय लिये जायेंगे। श्री कुशवाहा ने सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों में दलितो, पिछड़ों, अति-पिछड़ों और गरीब सवर्णो को समुचित प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए कोलेजियम सिस्टम को खत्म करने की मांग की । उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने की भी मांग की।
शनिवार, 24 नवंबर 2018
प्रधानमंत्री राजग में सीट बंटवारे को लेकर हस्तक्षेप करें : कुशवाहा
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें