बेगूसराय : उलाव पोखर को भू-माफियाओं से मुक्त कराने के लिये एआईएसएफ का आंदोलन जारी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 नवंबर 2018

बेगूसराय : उलाव पोखर को भू-माफियाओं से मुक्त कराने के लिये एआईएसएफ का आंदोलन जारी।

protest-for-land-in-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) उलाव पोखर को भू माफियाओं से छुड़ाकर उलाव वासी एवं छठ व्रतियों के लिए स्वतंत्र करने की लड़ाई चौथे दिन भी जारी रहा। आज फिर 11:00 बजते ही ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेताओं ने वहां उलाव पोखर पर ही ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन और सभा किया। सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा की भू माफियाओं ने गलत ढंग से कागजात बनाकर उलाव वासियों की सार्वजनिक संपत्ति को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं जिसे हमारा संगठन होने नहीं देगा। यह सरकारी जमीन है जिसे भू माफियाओं द्वारा हड़पने से रोकने के लिए जिला प्रशासन को भी आगे होना चाहिए था, लेकिन जिला प्रशासन भू माफियाओं से सांठगांठ करके इसे जानबूझकर नहीं रोक रही है। अगर किसी भी तरह की अनहोनी  उलाव पोखर को बचाने की लड़ाई में हुई तो उसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि अब भूमाफिया हम लोगों के आंदोलन को रोकने के लिए गुंडागर्दी का सहारा ले रहा है, लेकिन मैं बता दूं एआईएसएफ का कुर्बानी का इतिहास रहा है, चाहे इस पोखर को आजाद कराने के लिए हमें जो भी कीमत चुकानी पड़े हम चुकाने के लिए तैयार हैं। मगर इस पोखर को भू माफियाओं को कब्जे में लेने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों के भावनाओं के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भू माफियाओं के काला चिट्ठा को पूरे जिले भर में उजागर करने का काम हमारा संगठन करेगा। जिला उपाध्यक्ष एवं उलाव ग्रामीण शंभू देवा ने कहा कि उलाव की जनता जाग चुकी है भू माफियाओं के कुकर्मी रवैया के खिलाफ, अब उलाव के गरीबों को हड़पने नहीं दिया जाएगा, भू माफियाओं से लड़ने के लिए हम तैयार हैं। इस लड़ाई में अगर मुझे कुर्बानी भी देना पड़े तो मैं उलाव वासियों के लिए देने के लिए तैयार हूं। ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के राज्य सचिव जावेद खान एवं जिला सचिव नूर आलम खान ने कहा कि अपने पूर्वजों की जमीन को, संपत्ति को अय्याशी में उड़ा कर यह लोग गरीबों के दिए हुए संपत्ति को हड़पना चाह रहे हैं, जिसे उलाव की जनता की जनता भू माफियाओं के इस नापाक हरकत को कामयाब होने नहीं देगा। मौके पर गणेश राम एवं संजय सिंह ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि भू माफिया उलाव की जनता का शोषण कर रही है और उसे लगातार गुलामी करवा रही है। इस देश में लोकतंत्र है लेकिन इन भू माफियाओं के द्वारा लगातार राजतंत्र स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। जिसे हम लोग कतई होने नहीं देंगे। मौके पर मोहम्मद तनवीर, इरशाद आलम, राजीव कुमार, किशन कुमार, पिंटू कुमार, रवि भूषण कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: