रुपये में लगातार छठे दिन तेजी, 21 पैसे चढ़कर 71.46 पर पहुंचा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

रुपये में लगातार छठे दिन तेजी, 21 पैसे चढ़कर 71.46 पर पहुंचा

rupees-strong-six-days
मुबई, 20 नवंबर, निर्यातकों की डालर बिकवाली, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी निधियों के सतत प्रवाह से रुपये में मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही। डालर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 21 पैसे की तेजी के साथ 71.46 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशों में कुछ अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से लगातार छठे कारोबारी सत्र में रुपये में तेजी रही। पिछले छह कारोबारी सत्र में रुपया 143 पैसे बढ़ा है। सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 22 नवंबर को सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के जरिये वित्तीय प्रणाली में 8,000 करोड़ रुपये डालेगा। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 71.39 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत रुख के साथ खुला। निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के बाद यह 71.27 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया। हालांकि, बाद में रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और अंत में यह 21 पैसे की तेजी दर्शाता 71.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि पूंजी बाजार में विदेशी निधियों का निवेश बढ़ने से मुख्यत: रुपये में तेजी रही। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,103.36 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। इस बीच बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक आज 300 अंक अथवा 0.84 प्रतिशत की हानि के साथ 35,474.51 अंक पर बंद हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: