सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 नवंबर

निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने किया तीन दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क
अहमदपुर में महाजन के समर्थन में निकाली गई विशाल रैली
sehore news
सीहोर। सीहोर विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने चुनाव के पूर्व ही क्षेत्र के मतदाताओं के मध्य पहुंचकर विजय श्री का आशीर्वाद ग्रहण कर लिया है। मंगलवार को सन्नी महाजन के समर्थन में हाथों में चुनाव चिंह चाबी का बैनर-पोस्टर लिए अहमदपुर में विशाल रैली निकाली गई। इस मौके पर श्री महाजन ने सभी से हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया।  इस संबंध में जानकारी देते हुए सीहोर विधानसभा के मीडिया प्रभारी लोकेश सोनी ने बताया कि मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों में अपना जनसंपर्क किया और अहमदपुर में एक रैली भी उनके समर्थन में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। मंगलवार को अपने जनसंपर्क की शुरूआत श्री महाजन ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के माहुआखेड़ा से की और इसके उपरांत ग्राम चौकी, बरखेडादेवा, छतरी, बैरागढ़ छतरी, रामजाखेड़ी, खास्ताखेड़ी, अहमदपुर, वनखेड़ा, पीपलखेड़ा, रसुलपुरा, हिनौती, हतियाखेड़ा, सिकन्दरपुर, शाहजापुर, भोज, इमलिया, बरखेडा, कतपोन, सतपोन आदि शामिल थे। इसके अलावा महिलाओं ने बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जिसमें शहर के स्वामी विवेकानंद कालोनी, श्रीराम कालोनी, स्टेशन रोड और इंदिरा नगर आदि क्षेत्र शामिल है।

जनता बनाएंगी बस आप की सरकार  आप प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क 

sehoe news
सीहोर। आम आदमी पार्टी के विधानसभा सीहोर के प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह बघेल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बमुलिया,चरनाल, दुर्गापुरा, बांसिया,पीली करार ,बर्नंवाद,काकुखेड़ी, कोलूखेड़ी,मगरदा,उमरझिरी,सातंवाड़ी में पहुंचकर आप कार्यकर्ता के साथ जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान आम जनता ने आप प्रत्याशी बघेल से कहा की भाजपा कांग्रेस की सरकार देख चुके है अब केवल हम हमारी सरकार बनाएंगे। आप प्रत्याशी बघेल ने गांवों में पहुंचकर बुजूर्गो से चरण स्पर्श कर जीत का आशिर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान पंपलेटों का वितरण किया। आप प्रत्याशी बघेल और कार्यकर्ताओं ने घर घर पहुंचकर मतदाताओं से झाडू का बटन दबाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान आप कार्यंकर्तां -एच पी मल्होत्रा, नारायण गौस्वामी ,राजेश विश्वकर्मां जितेंद्र, डॉ. दिलीप सिंह दांगी ,अशोक व्यास ,बँटी चौरसिया ,प्रदीप विश्वकर्मां रईस खान ,सईद खान ,गणेश राय , जोगेंद्र सिंह ,जितेंद्र त्यागी, रूपेश माहेश्वरी ,संदीप कोहली ,किशन मोहन ,विनोद साहू ,जितेंद्र रामबाबू गुर्जंर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

मतदाता जागरुकता को लेकर छात्राओं ने निकाली रैली


sehore news
विधानसभा निर्वाचन-2018 में जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं को नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार स्वीप के अंतर्गत शासकीय कन्‍या महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली। रैली के दौरान  महिला मतदाताओं को उनके मताधिकार का महत्व बताते हुए समझाया गया कि उनका एक-एक वोट निर्णायक होता है। इसलिए सभी मतदाताओं को बिना किसी दबाब, लोभ या लालच के स्वविवेक से निर्णय लेकर नैतिक मतदान करना चाहिए।

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राज्य शासन ने 28 नवम्बर 2018 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के अंतर्गत 28 नवम्बर बुधवार को मतदान के लिये सम्पूर्ण जिले में सामान्य अवकाश रहेगा। कलेक्टर द्वारा शासकीय, प्रायवेट, दैनिक वेतनभोगी, संविदाकर्मी, आम मजदूर आदि को संवैतानिक अवकाश दिए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  

मतदाता जागरुकता को लेकर सीहोर टेलेंट प्रतियोगिता 25 को

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरुकर करने के लिए सीहोर टेलेंट प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवंबर 2018 को चर्च ग्राउण्ड में किया जाएगा।  जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सीहोर ने बताया कि सीहोर टेलेंट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपना हुनर प्रदर्शित करने के लिए यह बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। इस प्रतियोगिता में आयु का कोई बंधन नहीं है। प्रतियोगिता के दौरान आडिशन-डांस एवं सिंगिंग ग्रुप, भजन, संगीत, फोक, भाषण, स्लोगन, (मतदाता जागरुकता) ड्राईंग, दीपक सज्जा, थाली सज्जा, बैंड ग्रुप सिंगिंग एवं ग्रुप डांस में कम से कम 8 प्रतिभागी होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 22 नवंबर को दोपहर 2 बजे जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 23 एवं 24 नवंबर को आडिशन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक लिए जाएंगे एवं 25 नवंबर को फाईनल राउंड दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा।

23 से 29 नवंबर तक कृषि उपज मंडी रहेगी बंद  

आगामी त्‍यौहारों एवं विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान कृषि उपज मंडी में चार दिनों का अवकाश घोषित किया गया है। सहायक संचालक/सचिव कृषि उपज मंडी समिति ने बताया कि 23 नवंबर को गुरुनानक जयंती, 24 को माह का चतुर्थ शनिवार, 25 को रविवार एवं 26 से 29 नवंबर 2018 तक कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन में लगी होने के कारण मंडी प्रांगण कृषि उपज विक्रय नहीं होगी। कृषक बंधु इन तिथियों के अतिरिक्‍त 22 नवंबर को मंडी प्रांगण में अपनी कृषि उपज ला सकते हैं।

दूसरे दिन भी बड़ी संख्‍या हुआ डाक मतपत्र से मतदान

sehore news
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निदेर्शानुसार स्‍थानीय गर्ल्‍स  कालेज में मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को मतदान करने के लिए आवश्‍यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण विभिन्‍न बैच में तीन दिनों तक दिया जाएगा। इसी के साथ गर्ल्‍स कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ पर प्रशिक्षण में भाग ले रहे मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र डालने का कार्य भी जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: