मतदाता जागरुकता के लिए हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कलेक्टर ने किया अभियान का शुभारंभ
विधानसभा निर्वाचन 2018 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। शनिवार को निकाय के मतदाता जागरूकता दल के मतदाता शपथ रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के पालन में निकाय स्तर पर 25 नवंबर 2018 तक मतदाता शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
निर्वाचन साक्षरता समिति ने संकल्प पत्र भरकर, समझाया मतदान करने का महत्व
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोततर अग्रणी महाविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत महाविद्यालय की निर्वाचन साक्षरता समिति द्वारा मतदान संकल्प पत्र महाविद्यालय के समस्त शिक्षक अभिभावकों तथा महाविद्यालयों के पालकों द्वारा भरा गया। इसी तारतम्य में महाविद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य छात्रों एवं निर्वाचन साक्षरता समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य एवं युवा मतदाताओं से भेंटकर उन्हें स्वच्छ मतदान हेतु प्रेरित करते हुए मतदान करने के संवैधानिक अधिकारों को समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की निर्वाचन साक्षरता समिति प्रभारी डॉ.भुवनेश्वरी स्वामी, डॉ.प्रमिला जैन, डॉ.तृप्ता झा, डॉ वर्षा जासवाल सहित सैकड़ों युवा मतदाताओं की उपस्थिति एवं सहभागिता सराहनीय रही।
26 नवंबर को मनाया जाएगा संविधान दिवस
भारत सरकार द्वारा आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने निर्देश जिला प्रशासन को दिये गए है। अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी ने बताया कि 26 नवंबर 2018 को समस्त शासकीस कार्यालयों/शिक्षण संस्थानों में भारत संविधान उद्देशिका पढ़ी जाएगी। शिक्षण संस्थानों में संविधान की जागरुकता के लिए निबंध/वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण आदि का आयोजन किया जाएगा।
आज हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर मतदाताओं को किया जायेगा प्रोत्साहित
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के मार्गदर्शन में 28 नवंबर 2018 को होने वाले विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान को प्रोत्साहित करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर नये-नये प्रयोग किए जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता की इसी कड़ी में अब जिले के मतदाताओं पर 25 नवंबर रविवार को हेलीकॉप्टर एवं मानव रहित द्रोण विमान से फूलों और मतदाता जागरूकता कॉर्ड की वर्षा की जायेगी। मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सीहोर में कोतवाली चौराहा, लीसा टॉकीज चौराहा एवं चर्च ग्राउंड क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। आष्टा में कन्नोद रोड़ एवं बस स्टेण्ड क्षेत्र को चुना गया है। यह कार्यक्रम आष्टा में प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं सीहोर में दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। पुष्प वर्षा के दौरान हेलीकॉप्टर से मतदाता जागरूगकता संबंधी बैनर भी लहराये जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े तथा सीईओ जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें एवं 28 नवंबर को अपने परिवार एवं आस-पड़ोस के मतदाताओं के साथ अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान अवश्य करें।
विधानसभा निर्वाचन के लिए सेक्टर स्तर पर लगाई गई चिकित्सकों की ड्यूटी
मतदान दलों के लिए स्वास्थ्य किट भी रेहगी उपलब्ध
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे़ के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर स्तर पर चिकित्सा दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के समस्त मतदान दलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध कराई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले के समस्त मतदान सामग्री संग्रहण स्थल, सामग्री वापसी स्थल तथा मतगणना स्थल पर भी चिकित्सा दल आकास्मिक चिकित्सा के लिए उपलब्ध रहेंगे। डॉ.तिवारी ने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159, बुदनी-156, आष्टा-157 एवं इछावर-158 में सेक्टर स्तर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.के.सी.मोहनिया, डॉ.नंदराम आजाद, डॉ.अन्जू मीणा, डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ.हरिओम गुप्ता, डॉ.अजहर बैग, डॉ.नीलम शर्मा, डॉ.नीरज डामोर, डॉ.रूही दुबे, डॉ.अभिजीत चौहान, डॉ.प्रवीण चौहान, डॉ.कमल मालानी, डॉ.हेमन्त बैन, डॉ.हिमांशु भारद्वाज, डॉ.राहुल शर्मा, डॉ.प्रफुल हेडाउ, डॉ.प्रदीप मुढिया, डॉ.रामकुमार झा, डॉ.देवेन्द्र माहोलिया, डॉ.अमीत माथुर, डॉ.कपील गायकवाड, डॉ.चन्द्र मोहन स्नेही, डॉ.बुसरा सिद्धिकी, डॉ.बीके.दोहर, डॉ.करम हुसैन खान, डॉ.फातीमा की ड्यूटी जिले के विभिन्न सेक्टर में लगाई गई है तथा निर्देशित किया गया है कि वे प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
एल.टी.टी.कैंप में हुए 108 नसबंदी ऑपरेशन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरुल्लागंज तथा सिविल अस्पताल आष्टा में शनिवार को दुरबीन पद्धति द्वारा एल.टी.टी.नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित दोनों कैंप में 108 नसबंदी ऑपरेशन किये गए जिसमें 3 पुरुष नसबंदी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभारकर तिवारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरुल्लागंज में विशेषज्ञ सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय द्वारा 49 एल.टी.टी. महिला नसबंदी ऑपरेशन किये गए। सिविल अस्पताल आष्टा में एल.टी.टी. सर्जन डॉ. मोहन सोनी द्वारा 59 नसबंदी ऑपरेशन किये गये जिसमें 56 ऑपरेशन दुरबीन पद्धति से और 3 पुरुष नसबंदी शामिल हैं। जिला परिवार कल्यााण अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा द्वारा नसबंदी कैंपों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। शीघ्र ही लाड़कुई तथा शाहगंज में भी नसबंदी कैंप आयोजित किये जायेंगे।
मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान हुआ. फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाताओं में जागरुकता लाने के लिए आक्सफोर्ड स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया। विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने भारतमाता, परी, फूल, शेर, डॉक्टर, वकील, झांसी की रानी आदि विभिन्न प्रकार की ड्रेस में शामिल हुए। बच्चों ने हाथों में मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले नारे लिखी तखती लेकर अधिक से अधिक मतदान के लिए अपील की।
कलेक्टर ने आदतन अपराधियों को किया जिला बदर
कलेक्टर एवं जिला दणडाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण नौ आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर छह माह के लिए सीहोर जिले से जिला बदर करने की कार्रवाई की है। जिला दण्डाधिकारी ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 9 अपराधियों को जिला बदर किया है। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से संतुष्ट होकर लखन गौर पिता मदन गौर निवासी ग्राम धनखेड़ी चांदबड़ थाना मंडी, विनोद टपोरी पिता राम रतन राठौर निवासी राठौर मोहल्ला गंज, खेमराज पिता लक्ष्मी नारायण रैकवार निवासी पुराना बस स्टैंड थाना कोतवाली, याकूब पिता शफीक खां निवासी ग्राम मैना, मंसूर खां पिता अय्युब खां जाति फकीर निवासी तकिया वाली मस्जिद के पास किला थाना आष्टा, जितेन्द्र सिंह पिता भीम सिंह निवासी कस्बा जावर, मनोहर पिता भारत निवासी कजलास थाना जावर, सौरभ मकरैया पिता राजमल मकरैया निवासी नीमपुरा इछावर एवं भीमा उर्फ विमलेश वर्मा पिता रामसिंह वर्मा निवासी खेड़ीपुरा इछावर थाना इछावर जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल] रायसेन] होशंगाबाद] हरदा] देवास] शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से छह माह के लिए निष्कासित कर दिया है। यह आदेश गुरुवार से प्रभावशील है।
सब पर भारी पड़ रहीं है सन्नी की चाबी शहर के अनेक वार्डो में किया जनसंपर्क
युवाओं ने खुलकर दिया अपना समर्थन जनता ने किया महाजन का भव्य स्वागत
सीहेार। चाबी की बड़ती ताकत से विरोधी अब झूठे प्रचार का हथकंडा अपना रहे है जनता की सेवा से बड़कर कोई स्पर्धा नहीं होती है माता बहनों भाईयों और बुजूगों का आशिर्वाद हीं मुझे और कार्यकर्ताओं को सबल प्रदान कर रहा है जनता क्षेत्र के विकास के लिए भ्रष्टाचारी नेताओं को कुर्सी से बेदखल करने के लिए चाबी की बटन दबाने जा रहीं है उक्त बात शनिवार को शहर के अनेक वार्डो में पहुंचे लोकप्रिय जननेता सन्नी महाजन ने कार्यकर्ताओं के साथ जनता से संपर्क के दौरान कहीं। विधानसभा सीहेार के निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ शहर के नेहरू कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, बालकिमी नगर, लुनिया मोहल्ला, मोती बाबा मंदिर गणेश मंदिर क्षेत्र में नागरिकों के घर घर पहुंच कर संघन जनसंपर्क किया। इस दौरान अपने नेता का अनेक स्थानों पर माता बहनों और युवाओं ने तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान श्री महाजन ने बुजूर्गो के चरण स्पर्श किए बुजर्गो से महाजन को जीत का अशिर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान श्री महाजन ने जनता के मध्य कहा की कुछ लोगों ने कथित लोगों के ईशारे पर चाबी को हारने के लिए सोशल मीडिया और अखवारों में मतदाताओं को भ्रमित करने का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन जनता असली और नकली में भेद करना जानती है जनता आगामी २८ नम्बर को चाबी को समर्थन देकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। विधानसभा सीहेार क्षेत्र के निर्दंलीय उम्मीदवार गौरव सन्नी महाजन के समर्थन के लिए सोभना महाजन के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं शहर सहित समीप के गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान महाजन को नागरिकों को व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ। नागरिकों ने केवल चाबी का बटन दबाकर महाजन को नेता चुनने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक युवा और महिलाओं सहित कार्यकर्ता ग्रामीणजन शहरी नागरिक मौजूद रहे।
अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय, बजरंग दल का दीपावली मिलन कार्यक्रम हुआ
सीहोर। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम हंसदास मठ मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। बैठक का शुभारंभ रामदरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अतुल राठौर काका के द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई। कार्यकर्र्ताओं को प्रांतीयध्यक्ष श्री राठौर ने दीपावली व गुरूनानक जयंती की शुभकामना दी। बैठक में जिला पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में शंकर ठाकुर, तरूण राठौर प्रकाश परमार, मनीष मेवाड़ा, मनोज आर्य, पृथ्वी सिंह मेवाड़ा, मुकेश परमार, नवीन आर्य, सत्यम आर्य, अमित राठौर, नवीन राठौर, प्रवेश, जित्तू पहलवान, पम्मी मेवाड़ा, अनुराग राठौर सहित जिले भर के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर ने लिया संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का आशीर्वाद
दलित बस्ती में किया गया संघन जनसंपर्क
सीहोर। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को जिला कांगे्रस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सीहोर के अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र खंगराले एवं पार्षद आरती खंगराले, विवेक राठौर,रमेश राठौर के साथ दलित बस्ती में पहुंचकर जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने सर्व प्रथम डा० अम्बेंडकर पार्क में पहुचकर संविधान निर्माता भारत रतन डा० बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर ने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज मंदिर पहुंचकर संत श्री कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान दलित नेता नरेन्द्र खंगराले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा एडवोकेट के यू कुरेशी सुरेश गुप्ता ,नईम नवाब ,बलवीर तोमर , राजेन्द्र वर्मा ,डा०अनिश खान ,सुरेश साबू ,आशीष गेहलोत राजू राजपूत ,मदन जाटव,भूरा यादव ,राजेन्द्र ङ्क्षसह ठाकुर ,पुनित राठौर ,मांगी लाल टिमरई ,राम दुलारे सोनकर ,श्याम सोनकर ,पन्ना लाल ख्ंागराले , श्याम लाल महोबिया , जमना प्रसाद महोबिया , आनंन्द प्रसाद महोबिया ,श्याम सोनकर ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री ठाकुर के लिए जनसंपर्क कर मतदाताओं से पंजे की बटन दबाकर विजय श्री का आशीर्वाद देने की अपील की। जनसंपर्क में प्रमुख रूप से ,जफर लाला ,मोहम्मद शमिम ,कुतुद्ीन शेख ,लतिफ ऊर्फ रेहमान,धर्म प्रकाश आर्य,सुनिल दुबे, पवन राठौर,निशांत ङ्क्षसह ,शरद वर्मा ,नावेद खान, ,मुकेश सिंह ठाकुर ,शोभाराम अहिरबार ,अशोक जाटव,सुरेश यादव ,दुलिचंद मोर ,केलाश जाटव, हरिश कोटिया ,पवन झा ,सुनिता जाटव ,मन्नोबाई,ममता त्रिपाठी,ओमबती जाटव , बसंती जाटव , रामकुअर बाई,छम्माबाई जाटव, रामबती बाई , कृष्णा बाई, उर्मिला बाई , पिंकी बाई ,सहोदरा बाई ,प्रेमबाई ,आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें