सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवंबर

कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सील हुई ईव्हीएम मशीनें
उम्‍मीदवारों एवं प्रेक्षकों की उपस्थिति में चारों विधाानसभा क्षेत्रों की ईवीएम जमा की गई
sehore news
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए हुए मतदान के बाद रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय में स्थित स्ट्रॉग रूम में चारों विधानसभाओं से मतदान के बाद लाई गई ईवीएम मशीनों को क्रमानुसार जमा किया गया। सभी विधानसभाओं के उपस्थित प्रत्‍याशियों एवं प्रतिनिधियों को अवलोकन कराकर प्रेक्षकों, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल सहित अपर कलेक्‍टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी व अन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में स्‍ट्रांग रूम को विधिवत सील कर सुरक्षा गार्डों की सुरक्षा में सौंपा गया।

देर रात तक जारी रहा मशीनों एवं चुनाव सामग्री के आने का सिलसिला
जिला मुख्‍यालय एवं नजदीकी पोलिंग बूथों की मशीनें व सामग्री तो 8 बजे तक बड़ी संख्‍या में आ गई थीं किंतु दूरस्‍थ अंचलों से सामग्री आने में काफी समय लगा। संपूर्ण प्रक्रिया गुरुवार की सुबह 7:30 बजे संपन्‍न हुई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आभार व्यक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों आदि का आभार व्यक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जिले में मतदान का प्रतिशत 83 रहा। जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्‍न, 11 दिसबंर को होगी मतगणना

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब 11 दिसंबर 2018 को मतगणना की जाएगी। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोडे के निर्देशानुसार मतगणना के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्‍टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा मतगणना दल के गठन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। श्री चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय में स्थित स्ट्रॉग रूम में 11 दिसंबर 2018 को प्रात: 8.00 बजे प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए गठित दलों का प्रशिक्षण 1 दिसंबर को सीहोर के कन्‍या महाविद्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। मतगणना के लिए प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबल लगाई जाएगी। प्रत्‍येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक एवं एक माइक्रो आब्‍जर्वर होंगे।

जिला बदर की शर्तो का उल्लंघन करने वाला गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी सीहोर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा बदमाश राजकुमार को उसकी अपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल की अनुशंसा के आधार पर जिला एवं सीमावर्ती जिलों की सीमा से बाहर जाने के 19 नवंबर 2018 को आदेश पारित किये गये थे । जानकारी के अनुसार थाना दोराहा अन्तर्गत ग्राम बरखेड़ा देवा निवासी राजकुमार आ. बद्रीप्रसाद दांगी 32 साल हैं, इसके विरूद्ध हत्या, सट्टा एक्ट, रास्ता रोककर मारपीट करने अड़ीबाजी करने जैसे अपराधों में इसकी संलिप्त्ता हैं, बदमाश के विरूद्ध दिनांक 19 नवंबर 2018 को जिला बदर आदेश पारित किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन करने एवं थाना क्षेत्र में ही धूमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर थाना दोराहा पुलिस ने भादवि. की धारा 188 एवं  म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14,15 के तहत कार्यवाही की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं: