विश्व टाॅयलेट दिवस पर अन्तर्राष्ट्रीय समिट का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 नवंबर 2018

विश्व टाॅयलेट दिवस पर अन्तर्राष्ट्रीय समिट का आयोजन

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को हाॅल आॅफ फेम अवार्ड से नवाजा, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने सेनिटेशन के विषय पर व्यक्त किये अपने विचार, समिट का उद्देश्य वर्ष 2030 तक पूरे विश्व को खुले में शौच से मुक्त कराना, पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया विश्व टाॅयलेट समिट 2018 का उद्घाटन, विश्व स्तरीय विश्व टाॅयलेट समिट का आयोजन ताज लैंड्स एण्ड, मुंबई में किया गया, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, कार्यक्रम के जैक सिम, वल्र्ड टाॅयलेट आॅर्गेनाईजेशन के संस्थापक, स्वच्छता एवं पेयजल सचिव भारत सरकार श्री परमेश्वरण अय्यर जी, श्री मधुसुदन लोहिया, मरिनो इंटस्ट्रीज लिमिटेड, श्री दयानन्द पान्से, इकोसन सर्विसेज फाउंडेशन एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने किया उद्घाटन, वल्र्ड टाॅयलेट आॅर्गेनाईजेशन, सिंगापुर, लिक्सिल ग्रुप, जापान, रेकिट बेंकिजर, इंग्लैंड, ग्लोबल सिटिजन, अमेरिका, भारत स्वच्छता गठबंधन, इकोसन सर्विसेज फाउंडेशन, वाॅटर ओआरजी एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में किया गया आयोजन, समिट में विशेषज्ञों की पेनल ने स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छता का आगाज विचारों में, मस्तिष्क में, एक्शन में और पर्यावरण में, मांइड ओवर यूनिवर्सल एक्सेस टू सेनिटेशन, काॅर्पोरेट लास्ट मील,  व्हेन नेचर काॅल्स जैसे अनेक मुद्दों पर हुयी विशद चर्चा

seminar-on-world-toilet-day
ऋषिकेश/ मुम्बई, 19 नवम्बर।विश्व टाॅयलेट दिवस पर विश्व स्तरीय विश्व टाॅयलेट समिट का आयोजन ताज लैंड्स एण्ड, मुंबई में किया गया।  समिट का शुभारम्भ परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, जैक सिम, वल्र्ड टाॅयलेट आॅर्गेनाईजेशन के संस्थापक, स्वच्छता एवं पेयजल सचिव भारत सरकार श्री परमेश्वरण अय्यर जी, श्री मधुसुदन लोहिया, मरिनो इंटस्ट्रीज लिमिटेड, श्री दयानन्द पान्से, इकोसन सर्विसेज फाउंडेशन एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार, श्री देवेन्द्र फर्नाडिस जी, ने वीडियो संदेश के माध्यम से अतिथियों का अभिनन्दन किया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को हाॅल आॅफ फेम अवार्ड से नवाजा एवं स्वच्छता एवं पेयजल सचिव भारत सरकार श्री परमेश्वरण अय्यर जी को स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छता के योगदान के लिये पुरस्कृत किया गया। समिट में गेस्ट आॅफ आॅनर श्री बीजोय मोहन, सीईओ एशिया पेशिफिक लिक्सिल सिंगापुर, श्री रोब डे ग्ररूट प्रेसिडेंट हाइजीन होम आर बी, श्री जीन मोन्टेशानो चीफ पब्लिक अफेयर्स आफीसर लिक्सिल ग्रुप जापान, श्री पेट्रीशिया ओ हायर ग्लोबल हेड कम्यूनिकेशन एंड गर्वमेण्ट अफेयर्स आर बी यूके, श्री गुजाइल नकविन्टी, मिनीस्टर आॅफ वाॅटर और सेनिटेशन, दक्षिण अफ्रीका ने किया। माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार, श्री देवेन्द्र फर्नाडिस जी ने अपने वीडियों संदेश में कहा, ’’आज मुझे बहुत गर्व हो रहा है। भारत ही एक ऐसा देश है जहां वल्र्ड टाॅयलेट दिवस के अवसर पर शौचालय की स्वच्छता तथा ग्रामीण परिवेश की स्वच्छता में बदलाव लाने के लिये यह आंदोलन की शुरूआत है। महाराष्ट्र में स्वच्छ भारत मास एक जन आंदोलन बन गया है जिसके परिणामस्वरूप महाराष्ट्र राज्य 100 प्रतिशत ओडीएफ फ्री बन गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुंबई में विश्व शौचालय शिखर सम्मेलन का आयोजन एक महान प्रासंगिकता है मैं इस शिखर सम्मेलन की सफलता की कामना करता हूँ। उन्होने कहा कि वर्ष 2019 तक भारत को ओडीएफ फ्री कर पूज्य महात्मा गांधी जी को उनके 150 वें जन्मदिन पर बड़ी श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जैकवेटो ने होनोरोक्लेनर्स लाॅन्च किया जिसमें स्वच्छता करते हुये एक सेल्फी ले और उसे सोशल मीडिया पर साझा करें जहां पर उनका नाम और चित्र को दृश्यमान किया जायेगा। इस समारोह में श्री हिरण्या बोराम आईएसएस, डिप्टी महानिदेशक , पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार, श्री सुधाकर डी बोबेड, महाराष्ट्र सरकार, सुश्री जिन मोंटेसेनी, एलआईसीआईएल समूह के चीफ पब्लिक अफेयर्स आॅफिसर, श्री राॅब डी ग्रूट, आर बी प्रमुख, ब्रिटेन, श्री गैरी व्हाइट, सीईओ एवं वाॅटर ओआरजी के सह-संस्थापक, मिगुएल वेगा पेस्टाना, एसवीपी काॅर्पोरेट अफेयर्स  एंड सस्टेनेबिलिटी, आर बी, सुश्री पेट्रीसिया ओहियर, ग्लोबल हेड कम्युनिकेशंस एंड गवर्नमेंट अफेयर्स, आरबी, श्री जैक सिम, संस्थापक, विश्व शौचालय संगठन, सिंगापुर, श्री जाॅर्ज जहांसेन, परियोजना प्रबंधक, स्मार्ट शहरों में सतत शहरी विकास, जीआईजेड इंडिया, श्री मधुसूदन लोहया, निदेशक, मेरिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, डाॅ दयानन्द पान्से, निदेशक इकोसन सर्विसेज फाउंडेशन, श्री विनोद मिश्रा, डब्लू एस एस सी सी, विशिष्ट संस्थाओं के अधिकारी, अध्यक्ष, पर्यावरणविद् एंव अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं: