लघु फ़िल्म "मृत्युभोज" निर्माण को लेकर पट -कथाकार भोला बसंत एवं राहुल कुमार के साथ भेंटवार्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 नवंबर 2018

लघु फ़िल्म "मृत्युभोज" निर्माण को लेकर पट -कथाकार भोला बसंत एवं राहुल कुमार के साथ भेंटवार्ता

short-film-mrityubhoj-talk
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) पटकथाकार भोला बसंत काफी जदोजहद के बाद स्वलिखित पटकथा "मृत्युभोज" के निर्माण में जुट गए हैं।इस फ़िल्म निर्माण को लेकर बेगूसराय के जाने माने डी ओ पी राहुल कुमार के साथ आपसी बातचीत।भोला बसंत ने बताया कि यह लघु फ़िल्म मैं आगामी फ़िल्म फेस्टिवल के लिये बनाने जा रहा हूँ इस कहानी में जैसा कि समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ एक प्रयास करने जा रहा हूँ,इसमें कितना सफल हो पाता हूँ ये तो अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है बस प्रयास है एक।भोला बसंत इसके पूर्व भी भोजपुरी फीचर फिल्म बलमा रंग रसिया, लघु फ़िल्म शराबी दूल्हा,मुस्कान आदि पर सफालता पूर्वक अपने कार्यों का जलवा दिखा चुके हैं।इस फ़िल्म के निर्माण में डी ओ पी राहुल कुमार कैमरा के पॉइंट ऑफ व्यू से देखते हुए कहानी में कुछ बदलाव तो लाए हैं जिससे फ़िल्म की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी ऐसा बड़ों का मानना है।इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार होंगे :- जिमी कश्यप,अमर बेगूसराय,जट जटिन के निर्माता अनिल पतंग,अरमान बी सी सी,डॉ धीरज दन्त चिकित्सक, बिट्टू कुमार,नायिका अमनी कुमारी,माँ की भूमिका में संगीता कुमारी,मोनिका कान्ति।निर्देशक भला बसंत स्वयं रहेंगे,कैमरा में के रुप में रहेंगे शंकर कुमार जिसकी शूटिंग इसी माह के अंत में होना तय हुआ है।लोकेशन बेगूसराय के साथ साथ बाहर के भी कुछ फुटेज हैं जिसे बाहर ही फिल्माया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: