चंडीगढ़, 27 नवंबर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि उन्होंने स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरीडोर के पाकिस्तान में शिलान्यास के कार्यक्रम में जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था पर फिर निजी यात्रा के लिए अनुमति दी। उन्होंने यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अनुमति देने का कारण था कि वह किसी को निजी यात्रा पर जाने से रोकने में विश्वास नहीं करते। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उस समय श्री सिद्धू मध्य प्रदेश में थे जब उन्होंने (कैप्टन ने) श्री सिद्धू से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था, तब पूर्व क्रिकेटर ने उनसे कहा कि वह पहले से पाकिस्तान के न्यौते को स्वीकार कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार जब उन्होंने मंत्री को बताया कि वह खुद अपने रुख (पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद तथा सीमा पर पाकिस्तानी सेना के हाथों भारतीय जवानों के मारे जाने के खिलाफ न जाने का निर्णय) के बारे में बताया तो श्री सिद्धू ने उनसे कहा कि यह उनकी निजी यात्रा है पर वह उनसे बात करेंगे। कैप्टन के अनुसार उसके बाद श्री सिद्धू ने उनसे बात नहीं की। कैप्टन के अनुसार श्री सिद्धू ने बाद में अपनी यात्रा के लिए अनुरोध भेजा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं किसीको कहीं निजी यात्रा पर जाने से नहीं रोकता। यह (श्री सिद्धू की यात्रा) आधिकारिक यात्रा नहीं है।“
मंगलवार, 27 नवंबर 2018

सिद्धू को पाकिस्तान जाने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा था: अमरिंदर
Tags
# देश
Share This
Newer Article
मशहूर गायक मोहम्मद अजीज का निधन
Older Article
घोटालाबाज भगौड़ों के लिए रणनीति बनायी जायें : नायडू
विचार : एआई और महिला सशक्तिकरण: डिजिटल युग में समानता की ओर बढ़ते कदम
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025प्रधानमंत्री का मॉरीशस की राष्ट्रपति की पत्नी को उपहार: सादेली बॉक्स में बनारसी साड़ी
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025दरभंगा : कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों ने शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें