सिद्धू को पाकिस्तान जाने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा था: अमरिंदर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 नवंबर 2018

सिद्धू को पाकिस्तान जाने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा था: अमरिंदर

sidhu-had-asked-for-reconsideration-of-his-decision-to-visit-pakistan
चंडीगढ़, 27 नवंबर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि उन्होंने स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरीडोर के पाकिस्तान में शिलान्यास के कार्यक्रम में जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था पर फिर निजी यात्रा के लिए अनुमति दी।  उन्होंने यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अनुमति देने का कारण था कि वह किसी को निजी यात्रा पर जाने से रोकने में विश्वास नहीं करते। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उस समय श्री सिद्धू मध्य प्रदेश में थे जब उन्होंने (कैप्टन ने) श्री सिद्धू से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था, तब पूर्व क्रिकेटर ने उनसे कहा कि वह पहले से पाकिस्तान के न्यौते को स्वीकार कर चुके हैं।  मुख्यमंत्री के अनुसार जब उन्होंने मंत्री को बताया कि वह खुद अपने रुख (पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद तथा सीमा पर पाकिस्तानी सेना के हाथों भारतीय जवानों के मारे जाने के खिलाफ न जाने का निर्णय) के बारे में बताया तो श्री सिद्धू ने उनसे कहा कि यह उनकी निजी यात्रा है पर वह उनसे बात करेंगे। कैप्टन के अनुसार उसके बाद श्री सिद्धू ने उनसे बात नहीं की।  कैप्टन के अनुसार श्री सिद्धू ने बाद में अपनी यात्रा के लिए अनुरोध भेजा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं किसीको कहीं निजी यात्रा पर जाने से नहीं रोकता। यह (श्री सिद्धू की यात्रा) आधिकारिक यात्रा नहीं है।“

कोई टिप्पणी नहीं: