बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) श्री कृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं के संवाद में उमड़ी भीड़, छात्र नेताओं से किया गया सवाल, छात्र नेताओं ने दिया जवाब। मीडिया में यह कहने वाले छात्र संगठन कि मैं अकेले दम पर चुनाव लड़ूंगा दरअसल उनके साथ कोई छात्र संगठन उनके क्रिया कलाप की वजह से जाना ही नहीं चाहते, इस मजबूरी में वह अकेला पड़ जाते हैं। यहां तक कि पिछले साल बिहार में भाजपा जदयू गठबंधन सरकार रहने के बावजूद उन लोगों के साथ छात्र जदयू, लोजपा नहीं जाकर अकेले चुनाव लड़ा था। उपर्युक्त बातें श्री कृष्ण महिला कॉलेज में आयोजित छात्रा संवाद कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा।उन्होंने कहा कि छात्रों को याद रखना चाहिए कि विश्वविद्यालय अस्तर पर चुनाव जीतने के बाद abvp द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से सांठ गांठ कर के स्नातकोत्तर के नामांकन में तीन गुना फीस वृद्धि करवाया। इस बार भी कोई छात्र संगठन उनके साथ समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं। जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि हमारा संगठन का क्रिया कलाप को देखते हुए एबीवीपी को छोड़कर तमाम छात्र संगठन गठबंधन करने के लिए तैयार है। हमारा संगठन सांप्रदायिक छात्र संगठन abvp को शिकस्त देने के लिए तमाम बामपंथी जनवादी छात्र संगठन को गठबंधन के लिए आमंत्रित करता है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले अंदर छात्र हितों के सवालों पर लगातार लड़ाई लड़ने वाला ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन आपसी भाईचारा और एकता पर विश्वास रखता है। लेकिन एबीवीपी सिर्फ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन के साथ सांठ गांठ कर छात्रों का आर्थिक दोहन शोषण करने का काम करता है।इनहें छात्र हितों से कोई मतलब नहीं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष रामागार सिंह ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी वामपंथी जनवादी ताकत को एकजुट होकर छात्र संघ चुनाव में उचक्के छात्र संगठन का मुँहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 22 नवंबर 2018 को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने श्री कृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं का एक संवाद आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता महिला कॉलेज अध्यक्ष प्राची सिंह कर रही थीं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा, सवाल जवाब किया, छात्र नेताओं ने समस्या को एकत्रित किया, सवाल का जवाब दिया, और आगे आने वाले दिनों में तमाम समस्याओं पर लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाई, मौके पर जिला उपाध्यक्ष महोदय शंभू देवा, महिला कॉलेज सचिव आकांक्षा भारद्वाज, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, ताइबा प्रवीण इत्यादि ने अपनी बातों को रखा। मौके पर सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, दुर्गा कुमारी, नगमा प्रवीण, साफिया परवीन, रौनक प्रवीण, रफत आरा,उजाला प्रवीण, मोहम्मद आरजू खान इत्यादि सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थे।
शनिवार, 24 नवंबर 2018
बेगुसराय : श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं से सवाल तलब।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें