बेगूसराय : छात्र संघ चुनाव की तैयारी जोरों से शुरु। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 नवंबर 2018

बेगूसराय : छात्र संघ चुनाव की तैयारी जोरों से शुरु।

student-election-jdu-bihar
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) छात्र जद यू कार्यकर्ताओं के द्वारा आज जिला कार्यालय मे छात्र संवाद कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कि।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  आगामी छात्र संघ चुनाव को देखते हुए संगठन के द्वारा प्रचार प्रसार को तेज कर दिया गया है।महाविद्यालय से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के छात्रों से सीधा संवाद किया जा रहा है।संवाद कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने छात्र जदयू का दामन थामा।सबों को सदस्यता जिला महासचिव प्रीति कुमारी ने दिलवाई।सदस्यता ग्रहण करने वालों मे नगमा खातून,सोनी प्रवीण,नीलू प्रवीण, आफरीन परवीन,नरगिस खातून,नूरी प्रवीण,हालीमल खातून,शबनम कुमारी,कोमल कुमारी,सिलकी कुमारी, संजीव कुमार,सहित दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की।छात्र संघ चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ा जायेगा।विभिन्न छात्र संगठन से ज्यादा सिट जितने कि उम्मीद है।चुनाव में जातीय समीकरण का भी ख्याल रखा जा रहा है।वहां मौजूद छात्र जदयू के प्रदेश सचिव प्रतोष कुमार ने कहा कि छात्र जदयू सभी महाविद्यालयों में सभी सीटों पर अपना मजबूत उम्मीदवार उतारेगा।इसकी घोषणा बहुत जल्द कर दी जायेगी।उम्मीदवार का चयन कर लिया गया है।आये दिन छात्र छात्राओं को होने वाली परेशानी को लेकर  महाविद्यालय कैम्पस से लेकर विश्वविद्यालय तक के शैक्षणिक कठिनाइयों को दूर करवाने का काम करते आ रही है।निश्चित तौर पर जिले के छात्र छात्राओं का रूझान छात्र जद यू की ओर है।छात्र छात्रा काफी प्रभावित है।दिन प्रतिदिन संगठन से जुड रहे है।वहां मौजूद जिला महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि गत दिनों पूर्व हुए चुनाव में जीत हासिल किये प्रत्याशियों ने छात्र छात्राओं को ठगने का काम किया है।अभी तक महाविद्यालयों मे वर्ग संचालन प्रारंभ नहीं होना इसका जीता जागता सबूत है।छात्रों को बहला फुसलाकर वोट हासिल करना उन्हे महंगा पडेगा।क्योकी छात्र अब इसके झांसे में नहीं आने वाले है। छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न महाविद्यालयों मे चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है।जबकि जिला चुनाव प्रभारी मनीष कुमार देव को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है।बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष  जहांगीर आलम,जिला महासचिव ज्योति कुमार,जिला सचिव शबनम कुमारी,नगर अध्यक्ष सौरभ कुमार,उपाध्यक्ष राहुल देवा,तेघडा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,बरौनी प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार,प्रवक्ता चुन चुन कुमार,वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष अनुरंजन कुमार,मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, साहेबपूर कमाल प्रखंड अध्यक्ष अफ़सर अली,गढपूरा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार,मो० आतिफ,नेहा कुमारी, मुकेश कुमार,छोटू कुमार,मनीष कुमार,सिनटु कुमार सहित सैकड़ो छात्र छात्रा उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: