गन्ना किसान कर्नाटक विधानमंडल परिसर में घुसे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 नवंबर 2018

गन्ना किसान कर्नाटक विधानमंडल परिसर में घुसे

sugar-cane-farmer-enter-karnataka-assembly
बेंगलुरू, 18 नवंबर, गन्ना लदे ट्रकों के साथ किसानों के एक समूह ने रविवार को कर्नाटक के बेलगावी जिले में विधानमंडल परिसर ‘‘ सुवर्ण विधान सौध’’ में घुसने का प्रयास किया। चीनी मिलों की ओर से भुगतान नहीं होने के कारण आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी का दौरा कथित तौर पर रद्द हो जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने परिसर में घुसने का प्रयास किया। इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुमारस्वामी ने विधानमंडल परिसर में घुसने वाले लोगों को ‘‘गुंडा’’ बताया और आरोप लगाया कि वे लोग पूरे किसान समुदाय को बदनाम कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि चार ट्रकों में सवार करीब 10 किसान परिसर में जबरन घुस गए। उन सब को हिरासत में ले लिया गया है और वाहनों को तत्काल हटा लिया गया। चीनी मिलों की ओर से बकाया भुगतान नहीं होने पर बेलगावी में किसान पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।  किसानों ने शुक्रवार को अपना आंदोलन वापस ले लिया था और दावा किया था कि मुख्यमंत्री उनके मुद्दों पर विचार करने की खातिर सोमवार को बेलगावी में मिलने के लिए सहमत हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: