विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 नवंबर

बच्चों की प्रतिभा की पहचान कर प्रोत्साहित करें-अमिताभ शर्मा
जैन सोशल ग्रुप ने दीपावली मिलन समारोह में सौम्या शर्मा का किया सम्मान
vidisha news
विदिषा 20 नवम्बर 2018/ जैन सोशल ग्रुप विदिशा का दीपावली मिलन समारोह कुसुम देवी मेरिज गार्डन में पारस म्यूजिकल ग्रुप के गीत-संगीत की मोहक प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। ग्रुप पीआरओ समता जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदीप जैन द्वारा प्रस्तुत नवकार महामंत्र व नन्ही गायिका नुपुर पचोरी द्वारा गाए गए भजन के साथ हुआ। इस अवसर पर मधुसूदन पचोरी, ऋषि शर्मा, गजेंद्र शर्मा व नन्ही गायिका सुमिधा श्रीवास्तव ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। वहीं आनंदम् विभाग के स्टेट मास्टर ट्रेनर संजय श्रीवास्तव ने हास्य व्यंग्य से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विदिशा को स्टार प्लस चैनल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने वाली नगर-क्षेत्र-प्रदेष गौरव-सेलेब्रेटी नन्ही गायिका सौम्या शर्मा का आशीषमयी स्वागत ग्रुप के मार्गदर्शक इंजी. अशोक मानोरिया, डॉ. केसी बागरेचा व इंजी. सुरेन्द्र जैन ने किया। अभिनंदन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राकेश जैन, अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष प्रो. संजय जैन, सचिव मीनाक्षी जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन, पूर्व झोनकोर्डिनेटर अरुण जैन, पीआरओ समता जैन, विमल प्रकाश तारण एड. व सुनील सिंघई ने भी सौम्या शर्मा का तिलक, माला व स्मृति चिह्न भेंटकर अभिनन्दन किया। सौम्या शर्मा के गुरु आशुतोष पाठक का स्वागत विवेक जैन व अनूप जैन ने किया। सौम्या के पिता अमिताभ शर्मा का स्वागत डॉ. पौरष जैन व अनिल जैन ने किया। सौम्या शर्मा ने दूरध्वनि व वाद्य यंत्रों के सहयोग के बिना 3 गीत प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने आश्चर्य भाव व शांत वातावरण निर्मित कर सुना व अंतर्रात्मा से सराहा। इस अवसर पर सौम्या के पिता अमिताभ शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर में अनेक प्रतिभाएं हैं, बस आवश्यकता है कि अपने बच्चों के भविष्य का सपना आप स्वयं ना देखें, बल्कि उनकी प्रतिभा (टेलेंट) को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करें, तो बच्चे अपनी रुचि के ध्येय को पूरा कर हमें गौरवान्वित करेंगे।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राकेश जैन ने अतिथियों का परिचय दिया। सभी अतिथियों को तिलक लगाकर अंशिका गोयल, यशी सिंघई व नैन्सी जैन ने स्वागत किया व पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर आयोजित मनोरंजक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राकेश जैन को श्रीमती सरिता मानोरिया व आशा तारण ने भेंट किया व द्वितीय स्थान पर रहीं अनुभा जैन को डॉ. रवि जैन व डॉ. मनु जैन ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति नायब तहसीलदार महेश जैन, स्वर्णलता जैन, सारिका बड़कुर, शांति देवी जैन, ऋषभ गोयल, संध्या सिंघई, अजीत जैन, मनीषा जैन, आरती जैन, किरण जैन, सुधा जैन, सुधा जैन पुरा, आशा जैन, पवन जैन, सीमा जैन ने विशेष योगदान दिया। आभार प्रदर्षन मीनाक्षी जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य बड़ी संख्या में परिवार सहित उपस्थित रहे। 

आपराधिक प्रकरणों का प्रकाशन हेतु समाचार पत्रों का निर्धारण

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को अपने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी प्रकाशित कराने के लिए जिलेवार अखबारो की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जारी की गई है। संबंधित जिले में सर्वाधिक प्रसारित व पढे़ जाने वाले प्रथम दस अखबारो को सूची में शामिल किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विदिशा जिले के लिए आयोग द्वारा निर्धारित स्थानीय समाचार पत्रों, न्यूज चैनल मंें प्रकाशित कराने हेतु सूची जारी की गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय 25 नवम्बर 2018 के संदर्भ में अपराधिक प्रकरणो की जानकारी कम से कम तीन-तीन अखबारों में प्रकाशित कराने तथा प्रदेश में सर्वाधिक देखे जाने वाले क्षेत्रीय न्यूज चैनलों में प्रसारित कराने के निर्देश जारी किए गए है। विदिशा जिले में सर्वाधिक प्रसारित एवं पढे़ जाने वाले दैनिक समाचार पत्रों की सूची जिनमें अभ्यर्थियों के अपराधिक प्रकरणों का सर्वाच्च प्राथमिकता से प्रकाशन कराने के निर्देश संबंधित अभ्यर्थी और क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर को जारी किए गए है। उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार भोपाल से प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार क्रमशः दैनिक भास्कर, दैनिक पत्रिका, दैनिक नवदुनिया, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण, दैनिक नवभारत, दैनिक राजएक्सप्रेस, दैनिक प्रदेश टुडे के अलावा विदिशा जिले से प्रकाशित दैनिक सांध्य प्रदेश की हलचल, दैनिक सांध्य विद्रोही धारा शामिल है। इसी प्रकार सर्वाधिक देखे जाने वाले क्षेत्रीय न्यूज चैनलों की सूची में आईबीसी-24, जीएमपी/सीजी, न्यूज-18 एमपी/सीजी, इंडिया न्यूज एमपी, बंसल न्यूज, एमएसबीसी इन साइट, सहारा समय एमपी/सीजी, न्यूज स्टेट एमपी/सीजी, आईएनडी-24 एवं जेनर शाामिल है। 

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी

जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराने के लिए नियुक्त मतदानकर्मियों के लिए विधानसभा स्तर पर द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। उक्त प्रशिक्षण 22 नवम्बर को सम्पन्न होगा। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विदिशा एवं शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों हेतु एसएटीआई की पाॅलिटेक्निक के कक्षो मे जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के मतदानकर्मियों को एलबीएस काॅलेज बासौदा में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के लिए मतदानकर्मियों के लिए उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल कुरवाई में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के मतदानकर्मियों हेतु शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज सिरोंज में प्रशिक्षण का आयोजन 22 नवम्बर तक जारी रहेगा। 

3498 मतदानकर्मियों ने डाकमत पत्र से मतदान किया

जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदानकर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम सतत जारी है इन प्रशिक्षण स्थलों पर मतदानकर्मियों को डाकमत पत्र से मतदान करने की फेसिलिटेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। डाकमत पत्र प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि आज दूसरे दिन तक तीन हजार 498 मतदानकर्मियों के द्वारा मतदान किया गया है। जिसमें विदिशा विधानसभा क्षेत्र के एक हजार 309, बासौदा विधानसभा क्षेत्र में 404, सिरोंज में 850, शमशाबाद में 534 तथा कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के 401 मतदानकर्मियों द्वारा डाकमत पत्र से मतदान किया गया है। 

गर्भवती एवं धात्री महिलाएं भी कर सकती है सुगम्य पोर्टल/एप में अपना पंजीयन

विधानसभा निर्वाचन 2018 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने तथा मतदान करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सुगम्य वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप तैयार किया गया है। सुगम्य एप में अब गर्भवती एवं धात्री महिलाएं भी अपना पंजीयन करा सकती है। उपरोक्त मोबाइल एप में पंजीयन करना अत्यंत सरल है, एप के माध्यम से दिव्यांगजन आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी। सुगम एवं समावेशी मतदान हेतु योजना का विस्तार करते हुए अब इस एप/पोर्टल में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पंजीयन की सुविधा प्रदान की गई है। सुगम्य पोर्टल एवं मोबाइल एप में पंजीयन होेने पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सुगम्य पास की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे उन्हंे बिना कतार में लगे मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी।

महाविद्यालयीन विद्यार्थी गांव में मतदाताओं को जागरूक कर रहे है

vidisha news
निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विदिशा जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतदान तिथि 28 नवम्बर को हो इसके लिए हर स्तर पर व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी है।  शासकीय नवीन महाविद्यालय विदिशा के छात्रों ने आज ग्राम गुरारिया में पहंुचकर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने का अतिमहत्वपूर्ण कार्य किया है। छात्रों ने बताया कि हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करें इसी मंशा की पूर्ति के लिए आज हम सबने ग्राम गुरारिया में डोर-टू-डोर सम्पर्क किया और वायोवृद्वजनों से शपथ पत्र भरवाए है। उन्होंने पूर्ण आश्वस्त कराया कि वे स्वंय मतदान करेंगे और अपने गंाव का एक भी मतदाता मतदान से वंचित ना रहे का पूरा ध्यान रखेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: