विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 नवंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर

जिले की पंाचो विधानसभाओं के लिए मतदान आज
1319 मतदान केन्द्रों पर नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगेमतदानकर्मी मतदान केन्द्रों पर पहुंचे
vidisha-news
विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए मतदान आज 28 नवम्बर की प्रातः आठ बजे से शुरू होगा। इससे पहले सभी मतदान केन्द्रों पर माॅकपोल की प्रक्रिया सम्पादित होगी। पांचो विधानसभाओं के कुल 1319 मतदान केन्द्रों पर नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें कुल मतदाताओं में पुरूष पांच लाख 12 हजार 103 तथा महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 54 हजार 807 के अलावा अन्य 14 मतदाता शामिल है।  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के 271 मतदान केन्द्रों पर दो लाख दो हजार 796 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख पांच हजार 953 और महिला 96 हजार 839 तथा अन्य चार शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के 256 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 89 हजार 375 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख 324 महिला 89 हजार 87 तथा अन्य चार शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) में 291 मतदान केन्द्रों पर दो लाख छह हजार 28 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख नौ हजार 77, महिला 96 हजार 949 तथा अन्य दो शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के 249 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 93 हजार 530 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख तीन हजार 333, महिला 90 हजार 195 तथा अन्य दो शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 75 हजार 195 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष 93 हजार 416, महिला 81 हजार 777 तथा अन्य दो शामिल है।  मतदानकर्मियों को आज समुचित निर्वाचन सामग्री प्रदाय की गई है पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विदिशा एवं शमशाबाद के मतदानकर्मियों को एसएटीआई इंजीनियरिंग विदिशा के परिसर से, जबकि 145 बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के लिए एसजीएस काॅलेज गंजबासौदा में तथा 146 कुरवाई के मतदान दलों हेतु शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुरवाई में तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के मतदान दलों को निर्वाचन संबंधी सामग्री का वितरण कार्य पाॅलिटेक्कि काॅलेज सिरोंज के प्रागंण से प्रदाय की गई है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने निर्वाचन सामग्री प्रदाय स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने मतदानकर्मियों से कहा कि वे निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया कराएं। जिले में 138 सेक्टर आफीसर तथा 138 पुलिस आफीसर मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराने हेतु तैनात किए गए है इसके अलावा दस पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के अलावा होमगार्ड और पुलिस बल निर्वाचन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन नियत स्थलों पर सम्पादित करेंगे।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर करें। मतदान मतदाता का अधिकार है जिसका उपयोग अवश्य करें। 

कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही

निर्वाचन कार्यो में लापरवाही बरतने तथा आदर्श आचरण संहिता का पालन नही करने के फलस्वरूप तीन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शिकायते प्राप्त होेने पर की गई है। शिकायत प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने शिकायतों के आधार पर हुई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गंजबासौदा में आउटसोर्स (केपीओ) श्री हाफिज इरशाद खाॅन 26 नवम्बर को कांग्रेस की रैली में शामिल होकर प्रचार करने के कारण उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।  शासकीय काॅलेज सिरोंज के आमंत्रित कार्यरत कर्मचारी श्री सुदीप सुमन द्वारा फेसबुक पर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार कर आचार संहिता का उल्लंघन करने की जांच रिटर्निंग आफीसर द्वारा की गई। उनके शिकायती जांच प्रतिवेदन पर सुदीप सुमन के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार नटेरन काॅलेज के लायब्रेरियन रजी उर्फ रियाजत खान के द्वारा कांग्रेस का प्रचार करने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर जांच प्रतिवेदन कार्यवाही हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: