विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 नवंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर

शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ, जिले के लगभग 73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया 

vidisha news
विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए आज 28 नवम्बर की प्रातः आठ बजे से जिले के सभी 1319 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया है।  विदिशा नगर मंे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा के मतदान केन्द्र पर पहुंचकर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सपत्नी मतदान किया। उक्त मतदान केन्द्र पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के द्वारा भी मतदान किया गया है। नगर के लक्ष्मीबाई धर्मशाला मतदान केन्द्र पर 81 वर्षीय सेवानिवृत्त अभियांत्रिकी व्याख्याता दिव्यांग श्री शिवनारायण अग्रवाल ने अपने पुत्र श्री धीरज अग्रवाल के साथ व्हीलचेयर से पहुंचकर मतदान का जज्बा दिखाया इसी प्रकार श्री हरिवृद्वाश्रम में रह रहीं वायोवृद्व  कस्तूरीबाई ने अपने साथी की मदद से होमगार्ड में बनाए गए मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान किया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रजातंत्र के इस महापर्व में सभी ने बढ़चढकर भाग लिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि सायं पांच बजे तक विदिशा में 69 प्रतिशत, बासौदा में 76.6 प्रतिशत, कुरवाई में 67.15 प्रतिशत, सिरोंज में 70.91 तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में 74.27 प्रतिशत मतदान हुआ है। पीठासीन अधिकारियों की डायरी से मिलान के उपरांत ही जिले का वास्तविक प्रतिशत का आंकलन किया जाएगा। 

निर्वाचन सामग्री जमा होने लगी
जिले की पांचो विधानसभाओं में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के उपरांत मतदान दलों के अधिकारी समुचित निर्वाचन सामग्री सहित निर्धारित वाहनो में बैठकर सामग्री जमा कराने हेतु एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह के समीप बनाए गए स्ट्रांगरूम में जमा कराने हेतु पहुंचने लगे है। मतदानकर्मियों की सामग्री के मिलान हेतु दल गठित किए गए है ताकि सामग्री जमा कराने में किसी भी प्रकार की दुविधाओं का सामना ना करना पडे़।

कोई टिप्पणी नहीं: