जब इंदिरा के त्वरित निर्णय से दो राज्यों का कल्याण हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

जब इंदिरा के त्वरित निर्णय से दो राज्यों का कल्याण हुआ

when-indira-take-action
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क,बैंगलोर ,19 नवंबर,2018, आज देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की जन्मतिथि है. लोगों के जहन में इंदिरा गाँधी की छवि सशक्त निर्णय वाली लौह महिला की है और कई मौकों पर उन्होंने अपनी इस छवि को साकार सिद्ध किया है.ऐसा ही एक वाकया 1981 में हुआ. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का भुबनेश्वर दौरा तय था और उसी समय उड़ीसा की राजधानी में उद्योगों की मांग को लेकर छात्र आंदोलन जोरों पर था. मुख्यमंत्री जे.बी.पटनायक किसी भी तरह इंदिरा गाँधी के दौरे के पहले आंदोलन समाप्त करवाना चाहते थे परन्तु छात्र इंदिरा जी से मिलने की जिद पर अड़ गए. अंततः छात्र प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के आगमन पर उनसे मिले ,बेरोजगारी और विकास का हवाला देते हुए राज्य में उद्योगों के स्थापना की मांग छात्रों ने की. इंदिरा गाँधी ने तुरंत छात्रों की मांगों के मद्धेनजर उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में उद्योग स्थापना की घोषणा की.परिणाम स्वरुप उड़ीसा में नालको और विशाखापत्तनम में विशाखा स्टील कंपनी की स्थापना हुई  इसे संयोग ही कहा जायेगा कि छात्र आंदोलन का नेतृत्व कर रहे तपन कुमार चाँद आज उड़ीसा में स्थापित सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी नालको के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: