पटना,25 नवम्बर। ईसाई समुदाय के अनुसार आज 34 वां और अंतिम सामान्य रविवार है.इसका समापन रविवार को 25 नवम्बर को हो रहा है. 'क्राइस्ट द किंग' का उद्घोषणा करने भक्तगण सड़क पर उतरेंगे. अब से कुछ ही घंटे बाद नवज्योति निकेतन,कुर्जी से ढाई बजे से यूख्रीस्तीय यात्रा प्रारंभ होगी.लगभग सारी तैयारियां कर ली गई है.पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 ए के वार्ड पार्षद दिनेश चौधरी और वार्ड नम्बर-22 बी की वार्ड पार्षद पति निलेश के सहयोग से हवा के द्वारा की सफाई करायी गई.इसमें नीरज कुमार का भी योगदान है. पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसुजा,येसु समाजी के नेतृत्व में यूख्रीस्तीय यात्रा निकलेगी.इसमें येसु ख्रीस्त को राजाओं का राजा का उद्घोषित होगा.इसमें हजारों की संख्या में भक्तगण सड़क पर उतरेंगे.कुछ जगहों पर वेदी बनाया गया है.वहां पर देश-विदेश-प्रदेश में अमन कायम रहे को लेकर प्रार्थना की जाएगी.इस यात्रा की समापन कुर्जी पल्ली में होगी.यहीं पर महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसुजा मिस्सा पूजा करेंगे. बताते चले कि इस धार्मिक यात्रा में सभी सम्प्रदाय के लोग भक्तिपूर्ण ढंग से शिरकत करेंगे.जिला पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है.कई दर्जन स्वमंसेवकों से सहयोग लिया जा रहा है. कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित रेमंड केरोबिन का कार्यकाल में पहली बार यात्रा हो रही है.इसको स्मरणीय बनाने का प्रयास हो रहा है.
रविवार, 25 नवंबर 2018
बिहार : येसु ख्रीस्त को राजाओं का राजा घोषित करने के लिए सड़क पर उतरेंगे भक्तगण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें