बिहार : येसु ख्रीस्त को राजाओं का राजा घोषित करने के लिए सड़क पर उतरेंगे भक्तगण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 नवंबर 2018

बिहार : येसु ख्रीस्त को राजाओं का राजा घोषित करने के लिए सड़क पर उतरेंगे भक्तगण

will-be-on-road-for-jesus
पटना,25 नवम्बर। ईसाई समुदाय के अनुसार आज 34 वां और अंतिम सामान्य रविवार है.इसका समापन रविवार को 25 नवम्बर को हो रहा है. 'क्राइस्ट द किंग' का उद्घोषणा करने भक्तगण सड़क पर उतरेंगे.  अब से कुछ ही घंटे बाद नवज्योति निकेतन,कुर्जी से ढाई बजे से    यूख्रीस्तीय यात्रा प्रारंभ होगी.लगभग सारी तैयारियां कर ली गई है.पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 ए के वार्ड पार्षद दिनेश चौधरी और वार्ड नम्बर-22 बी की वार्ड पार्षद पति निलेश के सहयोग से हवा के द्वारा की सफाई करायी गई.इसमें नीरज कुमार का भी योगदान है. पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसुजा,येसु समाजी के नेतृत्व में यूख्रीस्तीय यात्रा निकलेगी.इसमें येसु ख्रीस्त को राजाओं का राजा का उद्घोषित होगा.इसमें हजारों की संख्या में भक्तगण सड़क पर उतरेंगे.कुछ जगहों पर वेदी बनाया गया है.वहां पर देश-विदेश-प्रदेश में अमन कायम रहे को लेकर प्रार्थना की जाएगी.इस यात्रा की समापन कुर्जी पल्ली में होगी.यहीं पर महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसुजा मिस्सा पूजा करेंगे. बताते चले कि इस धार्मिक यात्रा में सभी सम्प्रदाय के लोग भक्तिपूर्ण ढंग से शिरकत करेंगे.जिला पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है.कई दर्जन स्वमंसेवकों से सहयोग लिया जा रहा है. कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित रेमंड केरोबिन का  कार्यकाल में पहली बार यात्रा हो रही है.इसको स्मरणीय बनाने का प्रयास हो रहा है. 

कोई टिप्पणी नहीं: