हवा की गति में तेजी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी थोड़ी सुधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 नवंबर 2018

हवा की गति में तेजी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी थोड़ी सुधरी

wind-speed-improve-delhi-polution
नयी दिल्ली, 24 नवम्बर, दिल्ली में हवा की रफ्तार में आई मामूली तेजी शनिवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार लेकर आई। तेज हवाएं प्रदूषकों के फैलाव के लिए अनुकूल हैं, जिससे वायु गुणवत्ता सुधरकर ‘‘खराब’’ श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक’ (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया जो ‘‘खराब’’ श्रेणी में आता है।  आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के चार इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब’’ रही जबकि 22 इलाकों में यह ‘‘खराब’’ रही। इसमें कहा गया कि पीएम2.5 का स्तर 119 दर्ज किया गया जबकि पीएम10 का स्तर 235 रहा।  वायु गुणवत्ता सूचकांक में शून्य से 50 अंक तक हवा की गुणवत्ता को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 तक ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 तक ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के स्तर को ‘‘खराब’’, 301 से 400 के स्तर को ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के स्तर को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में रखा जाता है। भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार तेज हवाओं के चलते हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है।

कोई टिप्पणी नहीं: