लंदन, 26 नवम्बर, इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला ट्वंटी-20 क्रिकेट खेला जा सकता है। वेस्ट इंडीज में महिला ट्वंटी-20 विश्व कप समाप्त होने के एक दिन बाद अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुष्टि की है कि उसने 2022 में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए बोली दी है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि इस कदम से नए प्रशंसकों और महिलाओं को क्रिकेट में लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “ हम चाहते हैं कि क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में खेला जाए इससे युवा लडकियां इस खेल में आने के लिए प्रोत्साहित होंगी।” आईसीसी ने यह बोली ईसीबी के सहयोग से दी है। दुनिया की प्रमुख महिला क्रिकेटरों इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने इस पहल का स्वागत किया है। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “यह एक बेहतरीन प्रस्ताव है और इससे दर्शकों की संख्या बढेगी। मुझे खुशी है कि हमें और मैच खेलने का मौका मिलेगा।”
सोमवार, 26 नवंबर 2018
राष्ट्रमंडल खेलों में खेला जा सकता है महिला टी-20 क्रिकेट
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें