नयी दिल्ली, 30 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 2019 की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि 2018 देश के लिए गौरव का वर्ष रहा है और इस दौरान देश में जहां अनेक बड़ी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयी वहीं दुनिया ने भारत के बढ़ते कदमों की भी सरहाना की है। श्री मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात’ की 51वीं कड़ी में रविवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2018 के दौरान विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत की गयी और देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई गई। आजादी के बाद लाल-किला से पहली बार ‘आज़ाद हिन्द सरकार’ की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराया गया। देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ देश को मिली। उन्होंने कहा कि भारत की छवि दुनिया में तेजी से बदली है और विश्व की प्रतिष्ठित संस्थाओं ने माना है कि भारत रिकॉर्ड गति के साथ देश को ग़रीबी से मुक्ति दिला रहा है। दुनिया में देश का नाम ऊंचा हुआ है। देश को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैम्पियन्स ऑफ द अर्थ्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। सौर ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन में भारत के प्रयासों को विश्व में स्थान मिला। भारत में, अन्तरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली महासभा ‘इंटरनेशनल सोलर अलाएंस’ का आयोजन हुआ। देशवासियों के अडिग संकल्प से स्वच्छता कवरेज बढ़कर 95 प्रतिशत को पार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब दुनिया 2019 में प्रवेश कर रही है इसलिए बीते वर्ष की उपलब्धियों की चर्चा जरूरी है क्योंकि हर व्यक्ति, समाज या राष्ट्र काे पीछे मुड़कर के देखना भी होता है, क्योंकि इससे आगे बढने के लिए अनुभवों का लाभ मिलता है और नया करने का आत्मविश्वास भी पैदा होता है।
रविवार, 30 दिसंबर 2018
2018 रहा भारत के लिए गौरव का वर्ष : मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें