नयी दिल्ली 21 दिसम्बर, संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे सप्ताह में भी राफेल विमान सौदे तथा अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही और लोकसभा में हंगामे के बीच ही कुछ विधेयक पारित कराये गये जबकि राज्यसभा में इस सप्ताह कोई विधायी कार्य नहीं हुआ। लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो सका और दो बार के स्थगन के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। राज्यसभा की कार्यवाही भी सुबह कावेरी पर बांध बनाने के मुद्दे और दिल्ली में सीलिंग तथा भोजनावकाश के बाद कंप्यूटर डाटा की जांच से संबंधित सरकार के आदेश पर विपक्ष के हंगामे की भेंंट चढ गयी। इस तरह सदन में लगातार आठवें दिन भी कोई काम काज नहीं हुआ। लोकसभा ने इस सप्ताह हंगामे के बीच ही सरोगेसी, ट्रांसजेंडर उपभोक्ता अधिकार संरक्षण और ऑटिज्म से संबंधित विधेयक पारित किये। राज्यसभा ने दो सप्ताह में केवल एक विधेयक ऑटिज्म को ही बिना चर्चा के हंगामे के बीच पारित किया है। दोनों सदनों में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पूरक अनुदान मांगे भी पेश की गयी। शीतकालीन सत्र की बैठक 11 दिसम्बर को शुरू हुई थी और अब क्रिसमस पर तीन दिन के अवकाश के बाद 27 दिसम्बर को दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होगी। उस दिन लोकसभा में तीन तलाक से संबंधित विधेयक पर चर्चा होगी।
मंगलवार, 25 दिसंबर 2018
दूसरे सप्ताह भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही बाधित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें