नयी दिल्ली 24 दिसंबर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने तीनों सरकारी तेल विपणन कंपनियों पर कुल तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सीपीसीबी के अध्यक्ष एस.पी. सिंह परिहार ने आज बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। तीनों कंपनियों को पेट्रोल पंपों पर वेपर रिकवरी सिस्टम नहीं लगाने का दोषी पाया गया था। श्री परिहार ने कहा कि सीपीसीबी के दल ने दिल्ली में इन कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जरूरी वेपर रिकवरी सिस्टम वहाँ नहीं लगे थे। इसलिए, तीनों कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंपों से पेट्रोल एवं डीजल वाहनों या वहाँ बनी भूमिगत टंकियों में भरते समय बेंजीन, टॉल्यूईन और जाइलीन गैसें निकलती हैं। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने तीन तेल विपणन कंपनियों को 31 अक्टूबर 2018 तक सभी पेट्रोल पंपों पर वेपर रिकवरी सिस्टम लगाने का निर्देश दिया था और कहा था कि ऐसा नहीं करने पर कंपनियों के अध्यक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।
सोमवार, 24 दिसंबर 2018
सरकारी तेल विपणन कंपनियों पर तीन करोड़ का जुर्माना
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें