तिरुवनंतपुरम, 30 दिसम्बर, केरल में पिछले चार महीनों के दौरान 11 जिलों से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के स्थानीय नेताओं समेत करीब 18600 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की है। केरल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लै ने रविवार को एक बयान में कहा कि राज्य में माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा(एलडीएफ) और कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) का विकल्प बनकर उभरी भाजपा आने वाले दिनों में अन्य दलों के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को शामिल कर अपने को मजबूत बनायेगी। श्री पिल्लै ने हाल में भाजपा में शामिल हुए अलप्पुझा, कोल्लम अौर तिरुवनंतपुरम जिलों के माकपा और भाकपा के 24 शाखा सचिवों तथा स्थानीय नेताओं की सूची घोषित की। उन्होंने कहा कि भाजपा अन्य पार्टियाें से नेताओं, कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी। भारत धर्म जनसेना(बीडीजेएस) के महासचिव टी वेल्लापल्ली के ‘वूमेन वाल’ में भागीदारी करने संबंधी मीडिया रिपोर्टोँ पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) का एक घटक बीडीजेएस विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर स्वतंत्र निर्णय का अधिकार रखता है तथा भाजपा को इस पर कोई आपत्ति नहीं है।
रविवार, 30 दिसंबर 2018
केरल में 18 हजार से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें