बेतिया,25 दिसम्बर। बिहार में बालक येसु का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया।गिरजाघरों को रंगारंग सिरिज बल्बों से सजाया गया।इस अवसर पर अर्ध रात्रि मिस्सा किया गया।सुबह में भी मिस्सा हुआ।
अर्द्ध रात्रि मिस्सा फादर सुशील साह के नेतृत्व में
बेतिया पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित सुशील साह व अन्य 4 सहायक फादरों ने मिलकर मिस्सा किया। हजारों की संख्या में भक्तगण त्योहारी मिस्सा में भाग लिए। इस बीच क्रिश्चियन कॉलोनी में मेला सा समा बन गया। वाल्टर माइकल कहते हैं कि यहां पर बहुत ही पुराना रिवाज़ है मेला बनना।मेला गैर ईसाइयो द्वारा लगाया जाता है। आज के दिन इतनी भीड़ होती है कि पैर रखना मुश्किल होता है ।इस मेले में ,हर तरह के खाने पीने, चाट , खिलोने ।मिठाइयों, केक के ठेले तथा बच्चों के छोटे झूले इत्यादि से रोड भरा रहता है ।जहां अच्छे अच्छे परिवार के लोग अपने बच्चों साथ ग्रोटो में मोमबत्ती चढ़ाने के लिए आते हैं। इतनी भीड़ होती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर बेतिया पल्ली व जिला प्रशासन द्वारा गिरजा घर का मुख्य द्वार साढ़े छह बजे ही बंद कर दिया जाता है।
बेतिया पल्ली के क्रिसमस त्योहार: इस त्योहार के उपलक्ष्य में ,चर्च रोड पर एक पारंपरिक मेले का आयोजन होता है जहां ,गैर ईसाई वर्ग का एक बड़ा हुजूम , भीड़ आता है जहां चर्च के कैंपस में माँ मरियम के ग्रोटो में मोमबत्ती चढ़ाया जाता है।लोगो मे माँ मरियम के प्रति काफी आस्था है ।यहां आज के दिन भीड़ को कंट्रोल करने हेतु पुलिस की सहायता लेनी पड़ती है । अन्य साधारण दिनों में भी गैर ईसाइयों को आते जाते माँ मरियम के आगे सर झुका कर आते जाते देखा जाता है । चनपटिया, दुसैया,चुहड़ी,बगहा आदि जगहों में पर्व मनाने की खबर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें