पटना, 6 दिसंबर, पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच गुरुवार तड़के घोषित परिणाम में छात्रसंघ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और छात्र जनता दल (यूनाइटेड) का कब्जा हो गया है। पांच महत्वपूर्ण पदों में दो पर जहां छात्र जद (यू) ने कब्जा जमाया वहीं, तीन पर एबीवीपी ने बढ़त कायम की। छात्र जद (यू) के मोहित प्रकाश पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ (पुसु) के अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के अभिनव कुमार को 1,200 से अधिक मतों से हराया। इधर, एबीवीपी की अंजना सिंह उपाध्यक्ष और मणिकांत मणि महासचिव पद पर विजयी रहे जबकि छात्र जद (यू) के कुमार सत्यम कोषाध्यक्ष पद पर विजयी रहे। एबीवीपी के राजा रवि संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित हुए। सेंट्रल पैनल के दो पदों पर छात्र जद (यू) और तीन पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार विजयी रहे। उल्लेखनीय है कि पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ को लेकर बुधवार को मतदान हुआ था। बुधवार रात ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू हुई थी। गुरुवार तड़के तीन बजे सारे परिणाम घोषित कर दिए गए। गौरतलब है कि इस चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ गया था। जद (यू) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के चुनाव के एक दिन पूर्व कुलपति से मिलने को लेकर जमकर बवाल मचा था और उनकी कार पर हमला भी किया गया था।
गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

बिहार : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ पर एबीवीपी, छात्र जद (यू) का कब्जा
Tags
# बिहार
Share This
Newer Article
सभी समुदायों, धर्मो के बगैर भारत अधूरा : ममता बनर्जी
Older Article
दलितों पर अत्याचार नहीं रुका, तो बौद्ध धर्म अपना लूंगा : मांझी
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें