दरभंगा (लाइव आर्यावर्त संवाददाता) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 201 -19 के परिणाम आ चुके हैं ।अध्यक्ष पद पर सुश्री मधुमाला कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संदीप कुमार चौधरी को अठारह मतों से पराजित कर विजयी हुई हैं।मधुमाला कुमारी को छियासठ मत मिले जबकि संदीप कुमार चौधरी को 48 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर विजयी राजा कुमार को 71 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी पुरुषोत्तम कुमार चौधरी को 51 मत प्राप्त हुए ।महासचिव पद पर निर्वाचित उत्सव कुमार पाराशर को अरसठ मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अन्नू कुमारी को 53 मत प्राप्त हुए ।संयुक्त सचिव पद पर रिषभ कुमार चौधरी विरासी मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अख़लाक़ अहमद को 48 मत प्राप्त हुए ।कोषाध्यक्ष पद पर विजयी मनीष कुमार को पैसठ मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी साई कुमार निरुपम को सन्तावन मत प्राप्त हुए। आज सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में नरगौना परिसर स्थित प्रबन्धन भवन में मतदान प्रारंभ हुआ ।कुल दे सौ दस मतदाताओं में 196 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ ही पर्यवेक्षकों की सक्रियता मतदान से मतगणना तक बनी रही ।निर्वाची पदाधिकारी प्रो॰अजीत कुमार सिंह ,मतगणना पदाधिकारी प्रो॰ रतन कुमार चौधरी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो॰ चन्द्र भानु प्रसाद सिंह की चॉक चौबंद व्यवस्था के कारण मतदान से मतगणना तक कोई ब्यवधान नहीं हुआ ।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नें दरभंगा के जिला प्रशासन ,विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ,पर्यवेक्षकों तथा पत्रकारों को स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया है ।उन्होंने कुलपति प्रोफ़ेसर एस॰के॰सिंह को विशेष रूप से उनके कुशल एवं सक्षम नेतृत्व में छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने के लिए बधाई दी है ।
बुधवार, 19 दिसंबर 2018
दरभंगा : LNMU छात्र संघ चुनाव में ABVP का बजा डंका
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें