नयी दिल्ली 29 दिसंबर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड के हेलीकॉप्टर सौदा मामले के बिचौलिया क्रिश्चयन मिशेल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत की अवधि शनिवार को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी। श्री कुमार ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता को मिशेल से मुलाकात के दौरान निश्चित दूरी बनाये रखने का भी आदेश दिया। अधिवकता को मिशेल से प्रत्येक दिन सुबह और शाम में 15-15 मिनट तक मुलाकात करने का समय भी निर्धारित किया गया। ईडी ने आज अदालत से हाई प्रोफाइल ब्रिटिश नागरिक मिशेल से पूछताछ करने के लिए सात दिन की हिरासत में और भेजने का अनुरोध किया। साथ ही कहा गया कि आरोपी के खिलाफ धनशोधन कानून के तहत दर्ज मामले में पूछताछ करनी आवश्यक है। ईडी के मुताबिक मिशेल ने पूछताछ में श्रीमती गांधी का नाम लिया है तथा ‘इटेलियन महिला के बेटे’ के बारे में भी चर्चा की है। लेकिन उसने किस संदर्भ में यह बात कही इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मिशेल ने माना कि वह किसी ‘श्रीमती गांधी’ के संपर्क में था।
शनिवार, 29 दिसंबर 2018
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा : मिशेल की हिरासत अवधि बढ़ी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें