अल्बर्ट हॉल पर होगा शपथ ग्रहण का समाराेह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 दिसंबर 2018

अल्बर्ट हॉल पर होगा शपथ ग्रहण का समाराेह

albert-hall-to-be-swearing-ceremony
जयपुर 15 दिसंबर, राजस्थान के नवनियुक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को प्रात: दस बजे अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होगा। समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डा़ मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित महागठबंधन के कई नेता भाग लेंगे। अल्बर्ट हॉल पर होने वाले समारोह में श्री गहलोत और श्री पायलट ही शपथ लेंगे। समारोह को बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेताओं और कार्यर्ताओं के भाग लेने की संभावना के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किये जा रहे है। पुलिस प्रशासन आैर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। पहले यह समारोह विधानसभा के सामने जनपथ पर तय था लेकिन यहां किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम अैर धरना प्रदर्शन आदि पर रोक के चलते इस स्थान को बदल कर अल्बर्ट हॉल कर दिया गया। आयोजन में आ रहे अतिविशिष्ट मेहमानों के कारण सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में श्री गांधी और श्री मनमाेहन सिंह के अलावा मल्लिकार्जुन खड़के सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी आएंगे। समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगोड़ा, बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता चंद्रबाबू नायडू, फारुख अब्दुल्ला ,हेमंत सोरेन ,बाबुलाल मरांडी और एक के स्टालीन सहित कई महागठबंधन के नेताआें के भाग लेेने की उम्मीद है। दो सौ सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में से 199 सीटों पर चुनाव हुये थे इन चुनावों में कांग्रेस ने 99 और एक सीट उसके सहयोगी दल ने जीती है। श्री गहलोत आैर पायलट ने राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्य में भाजपा को 73 और बसपा को छह सीटें मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: