मधुबनी, 20, दिसंबर, सचिव,परिवहन विभाग,बिहार पटना के द्वारा विभागीय स्वीकृत्यादेष के आलोक में वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत लाभुकों को अनुदान भुगतान हेतु जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को राषि उपावंटिक कर दी गयी है। विवरणी के अनुसार मधुबनी जिला को 97700000.00(नौ करोड़ सतहतर लाख रूपये) आवंटित किया गया है। प्राप्त आवंटन को परिवहन विभाग,बिहार पटना से प्राप्त निदेष के आलोक में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच राषि उपावंटित की गयी है। प्राप्त विवरणी के अनुसार रहिका को 7000000.00,राजनगर 4000000.00,पंडौल 5100000.00,खजौली 2100000.00,कलुआही 3200000.00,बाबूबरही 5300000.00,झंझारपुर 4000000.00,अंधराठाढ़ी 4800000.00, मधेपुर 5500000.00, लखनौर 2900000.00, फुलपरास 6100000.00, घोघरडीहा 3800000.00, लौकही 5600000.00, खुटौना 7300000.00, जयनगर 3600000.00, लदनियां 2700000.00, बासोपट्टी 9400000.00, हरलाखी 4300000.00, मधवापुर 2600000.00, विस्फी को 5800000.00 रूपये की राषि उपावंटित की गयी है। उपावंटित राषि को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पूरी छानबीन एवं आवष्यक जांच के बाद ही करने का निदेष दिया गया। साथ ही यह भी सुनिष्चित किया जाये कि कोई भी छद्मपूर्ण या अनियमित भुगतान नही हो। अनुदान की राषि लाभुकों के खाते में अंतरित करने के पूर्व लाभुकों से चयनित वाहन का निबंधन-पुस्त,बीमा से संबंधित कागजात एवं बिक्रय से पत्र प्राप्त किये जायें। यदि वाहन खरीदने हेतु किसी वित्त पोषण संस्था से ऋण लिया गया हो तो इस आषय का स्वघोषणा पत्र प्राप्त कर लिया जाय ताकि अनुदान की राषि का उपयोग वित्त पोषण करने वाली संस्था के ऋण भुगतान में किया जायेगा। उपावंटित राषि की निकासी किसी भी परिस्थिति में आवंटन दिये जाने का अर्थ व्यय की स्वीकृति नहीं समझा जाय तथा भुगतान के औचित्य से पूर्णतः संतुष्ट होने के उपरांत ही भुगतान की कारवाई करने का निदेष दिया गया अन्यथा किये गये भुगतान की सारी जबावदेही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी(निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी) की होगी।
गुरुवार, 20 दिसंबर 2018
मधुबनी : अनुदान भुगतान हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियों को राशि उपावंटित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें