मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुनील कुमार चौधरी और अपर समाहर्ता,मधुबनी श्री दुर्गानन्द झा द्वार बुधवार को भूकंप रोधी भवन निर्माण पर अभियंताओ के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर कियागया। वाटसन विद्यालय,मधुबनी के क्रीडा सभागार में जिले भर से आये अभियंता को सम्बोधित करते हुए भूकंप विज्ञान एवं भूकंप से होने वाले खतरे के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पानी में पत्थर उछालने से तरंग उत्पन्न होता है, ठीक उसी प्रकार भूकंप आने पर प्लेट के खिसकने से धरती के अंदर तरंगे पैदा होता है | उन्होंने कहा कि भूकंप मे मकान नहीं हिलता है, बल्कि धरती हिलती है और जमीन का तल डोलता है, जिसके कारण भवन की नींव एवं निचले भाग जमीन के साथ चलते है | ऐसी स्थिति में भवन के दीवार एवं पिलर ,छत को खींच कर रखता है परंतु कमजोर भवन की दीवार को झुककर टूटने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि भूकंप में सबसे अधिक प्रभाव दीवार पर ही पड़ता है। उन्होंने बताया की भूकंप रोधी तकनीक से भूकंप से होने वाली छती को काफी कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित अभियंता जहां एक ओर नए भवनों को भूकंप रोधी तकनीक से बनाएंगे, वही पुराने भवनों का अवलोकन कर उन्हें भी भूकंप रोधी बनाएंगे,ताकि आपदा की स्थिति में जान माल की छती को कम से कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आपदाओं का न्यूनीकरण करने पर काम कर रहा है और इसके लिए बिहार पूरे देश मे सबसे पहले 2015 से 2030 तक का रोड मैप बनाया है। डॉक्टर चौधरी ने भूकंप एवं उससे होने वाले छती के साथ साथ भूकंप रोधी तकनीक से भवन निर्माण के संबंध में विस्तार से उपस्थित अभियंता को बताया। उन्होंने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सपना "सुरक्षित बिहार विकसित बिहार " को साकार करने के लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री व्यास जी के नेतृत्व में चलाये जा रहे समाजोपयोगी आंदोलन मे अभियंतायो से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की तथा मुख्यमंत्री को नमन करते हुए कहा- " है नमन उनको कि जो तकनीक को अमरत्व देकर,भूकंपरोधी प्रशिक्षण की जीवित कहानी हो गये है। है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय, आपदा का प्रबंध करके और मानी हो गये है।" डा चौधरी ने बताया कि ईट जोड़ाई दीवारों पर आधारित मकान की भूकंप से सुरक्षा हेतु सबसे महत्वपूर्ण यह है , की सभी दीवारे साथ साथ काम करें और मकान एक पूर्ण बक्सा की तरह काम करें | दीवार के सभी कोनों पर खड़े स्टील , कुर्सी स्तर पर आरसीसी बैंड, सीढीनुमा इट जोड़ाई , सीमेंट कंक्रीट परत , सपाट ईट सोलिंग आदि भूकंप रोधी तकनीकों के संबंध में विस्तार से बताया गया। उन्होंने भूकंप रोधी भवन निर्माण के संबंध में बताया कि भवन की लंबाई अपनी चौड़ाई के तीन गुने से कम होने चाहिए। दोनों क्षैतिज दिशाओं में एक सिरे से दूसरे सिरे तक दीवार एवं सभी दीवारों की पर्याप्त मोटाई हो। दरवाजे एवं खिड़कियों लिंटेल एक ही छत पर हो, दरवाजे खिड़कियों एवं लटके बालकोनी का आकार सीमित होना चाहिए।
बुधवार, 19 दिसंबर 2018
मधुबनी : भूकंप रोधी तकनीक से क्षति होगी काफी कम : डॉ सुनील
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें