आईजीआईएमएस में नर्सों पर पुलिसिया दमन निंदनीय.
पटना 4 दिसंबर 2018 भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि लगातार आंदोलनों के बावजूद बिहार की भाजपा-जदयू सरकार बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों को उजाड़ने में लगी है. पटना शहर में गर्दनीबाग के इलाके में वर्षों से बसे गरीबों को उजाड़ देने के बाद अब फुलवारी शरीफ के खोजां इमली में गरीबों को निशाना बनाया गया है. पटना उच्च न्यायालय के आदेश का बहाना बनाकर इस तरह की गरीब विरोधी कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन बिहार सरकार यह भूल जाती है कि उसी उच्च न्यायालय ने गरीबों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी आदेश दिया है जिसकी चर्चा तक सरकार नहीं करती. माले राज्य सचिव ने आज पटना के आईजीआईएमएस में नर्सों के आंदोलन पर बर्बरता से लाठीचार्ज व उनकी गिरफ्तारी की निंदा की है. कहा कि नर्सों की मांगों को संवेदनशील तरीके से सुनने की बजाए उनके साथ अभ्रदता व दमनात्मक तरीके से पेश आना कहीं से भी उचित नहीं है. इस मामले की जांच होनी ही चाहिए कि आखिर किन परिस्थितियों में एक महिला नर्स ने सुसाइड किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें