नयी दिल्ली, 27 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी के साथ ‘‘टकराव’’ को स्पष्ट करते हुए अपना दल (एस) की नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरूवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष और अपने पति आशीष पटेल के उस बयान के साथ खड़ी हैं जिसमें उन्होंने राजग में छोटे सहयोगी दलों के साथ भाजपा के ‘‘व्यवहार’’ पर निराशा जतायी थी। आशीष ने हाल ही मिर्जापुर में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि छोटे सहयोगी दल राजग के बड़े घटक दल भाजपा द्वारा ‘‘उपेक्षित’’ महसूस करती हैं। अनु्प्रिया ने यहां संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पार्टी अध्यक्ष ने पार्टी की भावनायें व्यक्त कर दी है और मैं इसके साथ खड़ी हूं।’’ उनके पति ने इससे पहले कहा था, कि ‘‘भारतीय जनता पार्टी को (विधानसभा चुनावों में) हालिया हार से सीख लेनी चाहिए। सपा बसपा गठबंधन राजग के लिए एक चुनौती है जिससे घटक दल परेशान है। केंद्रीय नेतृत्व को निश्चित तौर पर कुछ करना चाहिए नहीं तो उत्तर प्रदेश में राजग प्रभावित होगा।’’ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हालांकि पति पत्नी के बयानों को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। कुछ गतलफहमी हो सकती है जिसका समाधान हो जाएगा।
शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018
पार्टी अध्यक्ष की भावनाओं के साथ हूं : अनुप्रिया पटेल
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें