अगस्ता घोटाला मामले में कांग्रेस को भ्रष्टाचार के आरोप स्पष्ट करना चाहिए : फडनवीस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 दिसंबर 2018

अगस्ता घोटाला मामले में कांग्रेस को भ्रष्टाचार के आरोप स्पष्ट करना चाहिए : फडनवीस

augustawestland-helicopters-deal-mah-cm-puts-the-scam-s-onus-on-congress-party
मुंबई, 31 दिसंबर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने आज कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर सौदे में कांग्रेस और गांधी परिवार के खिलाफ लगे कथित भ्रष्टाचार का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, “क्रिश्चियन जेम्स मिशेल अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर सौदे से जुड़ा प्रमुख व्यक्ति है। कांग्रेस को इस व्यक्ति के द्वारा लाभ मिला है। प्रवर्तन निदेशालय इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। कांग्रेस और गांधी परिवार को इस संबंध में स्पष्ट करना चाहिए।’ उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की कि भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़े सभी रक्षा सौदों में केवल एक ही परिवार का नाम क्यों आता है। उन्होंनें संवाददाताओं से कहा कि तीन कंपनियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य लोगों के इस्तेमाल के लिए हेलिकाप्टरों के लिए बोली लगाई थी, जिसमें से इटली की अगस्टा वेस्टलैंड कंपनी से 12 हेलिकाप्टरों की आपूर्ति के लिए सौदा किया गया, जिसकी कीमत लगभग 3200 करोड़ रुपये थी। बाद में, यह सामने आया कि इस सौदे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था। इस मामले में अधिकारियों, भारतीय वायु सेना के अधिकारियों और राजनेताओं को रिश्वत दी गयी थी। श्री फडनवीस ने कहा कि इस मामले में “दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था और भारतीय अदालत द्वारा उन्हें जेल भेजा गया। न्यायाधीश के आदेश की प्रति के पृष्ठ 193 में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम चार बार आया। इस मामले में 125 करोड़ रुपये (सौदे का 10 प्रतिशत) कमीशन की बात तय हुयी थी। कांग्रेस को लगभग 52 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत धन अाईएएफ और शेष अन्य अधिकारियों को दिया गया।” उन्होंने कहा कि हाल ही में मिशेल को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया। मिशेल के पास से दस्तावेज और डायरी बरामद की गयी है। जांचकर्ताओं ने एक पत्र प्राप्त किया जिसमें श्रीमती गांधी के संदर्भ में लिखा है कि ‘आर’ परिवार जो कि एक इटली की महिला का पुत्र है और प्रधानमंत्री बन सकते हैं जैसे इशारे दिये गये हैं। श्री फडनवीस ने कहा, “प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले सप्ताह अदालत को सूचित किया था इन सभी संपर्कों पर जांच करना चाहते हैं और मिशेल के वकील ने भी कोई एतराज नहीं किया।” श्री फडनवीस ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चोर-चोर कहते रहते हैं, उन्हें इन सबका जवाब देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: