बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का नामांकन खारिज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 दिसंबर 2018

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का नामांकन खारिज

bangladesh-ex-pm-khaleda-zia-nomination-rejected
ढाका, दो दिसम्ब, बांग्लादेश में सजायाफ्ता पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का आगामी आम चुनावों के लिए दाखिल नामांकन को देश के निर्वाचन आयोग ने रविवार को रद्द कर दिया। आयोग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।  उन्होंने तीन सीटों से पर्चे भरे थे पर आयोग ने उन्हें यह कहते हुये खारिज कर दिया कि वह घूसखोरी के दो मामलों में दोषी ठहराई जा चुकी है। आयोग का यह फैसला बांग्लादेश उच्च न्यायालय के उस निर्णय के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति को दो साल से अधिक की सजा सुनाई गई है वह चुनाव नहीं लड़ सकता।  देश में 30 दिसम्बर को वोट डाले जाने हैं।  अपने 35 साल के राजनीतिक जीवन में खालिदा (73) कई बार जेल भेजी जा चुकी हैं।  आयोग के नियम के अनुसार अयोग्य घोषित उम्मीदवार चुनाव आयोग न्यायाधिकरण में अपील करके दोबारा विचार करने की गुजारिश कर सकता है या आयोग के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकता है।  प्रवक्ता ने बताया कि खालिदा के अलावा 15 अन्य बड़ी शख्सियतों के नामांकन भी दूसरी वजहों से खारिज कर दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं: