विश्वकप हॉकी : जर्मनी पर रोमांचक जीत से बेल्जियम सेमीफाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

विश्वकप हॉकी : जर्मनी पर रोमांचक जीत से बेल्जियम सेमीफाइनल में

belgium-in-semifinals-with-exciting-win-over-germany
भुवनेश्वर, 13 दिसंबर,  ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने पूर्व चैंपियन जर्मनी की कड़ी चुनौती पर गुरूवार को 2-1 से काबू पाते हुये हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गये इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जर्मनी ने 14वें मिनट के गोल से बढ़त बनाई। लेकिन बेल्जियम ने 18वें मिनट में बराबरी हासिल की और 50वें मिनट में मैच विजयी गोल दाग दिया। तेज़ गति से खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और मैच के 50 मिनट तक दोनों ही टीमों के पास जीतने के मौके बने रहे।  बेल्जियम ने 50वें मिनट में बढ़त बनाने के बाद उसे अंतिम 10 मिनट तक बरकरार रखा। वर्ष 2002 और 2006 में खिताब जीत चुकी जर्मन टीम आखिरी बार 2010 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन उसके बाद से उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है।  2016 के रियो ओलंपिक में रजत जीतने वाली बेल्जियम की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। एक गोल से पिछड़ने के बाद बेल्जियम ने अपना जज्बा बनाये रखा और जर्मनी को हराकर दम लिया। डाइटर लिनेकोगेल ने 14वें मिनट में मैदानी गोल से जर्मनी को बढ़त दिलाई। बेल्जियम ने इसके चार मिनट बाद ही एलेक्जेंडर हैंडरिक्स के पेनल्टी कार्नर पर किये गये गोल से बराबरी हासिल कर ली।  आधे समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। दोनों टीमों के बीच संघर्ष चलता रहा और तीसरा क्वार्टर बराबरी पर छूटा। मैच के 50वें मिनट में बेल्जियम ने जर्मन गोल पर जोरदार धावा बोला और डिफेंडरों के बचाव के बावजूद मिली गेंद पर टॉम बून ने मौका ताड़ते हुये बेल्जियम के लिये विजयी गोल दाग दिया। जर्मनी ने बराबरी पर आने की भरपूर कोशिश की लेकिन बेल्जियम ने अपना किला संभाले रखा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आर्थर वान डोरेन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: