मोदी सरकार में लोकतंत्र को हुआ बड़ा नुकसान : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

demo-image

मोदी सरकार में लोकतंत्र को हुआ बड़ा नुकसान : कांग्रेस

Kapil-Sibal
नयी दिल्ली, 30 नवंबर, मोदी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल के दौरान समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा कर देश के लोकतांत्रिक स्वरूप तथा आर्थिक ढांचे को जो नुकसान पहुंचाया है उसको पुनर्स्थापित करने में बहुत समय लगेगा और यदि भारतीय जनता पार्टी दोबारा सरकार बनाती है तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा। यह विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद तथा सुष्मिता देव ने शुक्रवार को यहां सिरीफोर्ट ऑडोटोरियम में ‘क्या भारत को पुनर्परिभाषित किया जा रहा है’ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किए। विचार गोष्ठी का अायोजन कांग्रेस के सहयोगी संगठन प्रोफेशनल कांग्रेस ने किया और कार्यक्रम का संचालन प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष शशि थरूर ने किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने समाज में भय का जो माहौल पैदा किया है उससे हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। चारों तरफ भय और असुरक्षा का माहौल है। खुद सरकार के मंत्री कहते हैं कि वे सत्ता में संविधान को बदलने के लिए आए हैं। धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बड़ी चोट पहुंचायी जा रही है लेकिन देश का बड़ा वर्ग इस रणनीतिक सोच को समझता है इसलिए वह जिम्मेदारी से देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप की हिफाजत कर रहा है। देश के अल्पसंख्यकों को समझना चाहिए कि बहुसंख्यक वर्ग उनके साथ है इसलिए उनके अधिकारों को कहीं कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत है यह है कि मोदी सरकार पूरी तरह से राष्ट्रीय स्वयं संघ के निर्देश पर काम कर रही है इसलिए सभी संवैधानिक संस्थानों में आर एस एस के लोगों को बिठाया जा रहा है। सीबीआई, एनआईए, ईडी जैसे सभी संगठनों में शीर्ष पदों पर आरएसएस के लोग बिठाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालयों में कुलपति और राज्यों के राज्यपाल एक ही विचारधारा के लोगों को बनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *