7 साल पुरोहित व 37 साल बिषप पद पर रहकर किया कार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

7 साल पुरोहित व 37 साल बिषप पद पर रहकर किया कार्य

धर्मप्रांत के बिषप रोबर्ट केरकेटा,एसडीबी,डीडी का  अंतिम संस्कार 27 दिसम्बर को 11 बजे दिन में
bishop-robert-kerketta
असम,24 दिसम्बर। तेजपुर धर्मप्रांत के बिशप रोबर्ट केरकेटा,एसडीबी,डीडी का अंतिम संस्कार 27 दिसम्बर को 11 बजे दिन में होगा। इस बात की जानकारी जुलियस केरकेटा ने दी है। बिशप केरकेटा का निधन बापतिस्ट क्रिश्चियन हाॅस्पिटल में 22 दिसम्बर को 12ः30 बजे हो गया था। वे 86 वर्ष के थे। 

19 साल में एसडीबी समाज में प्रवेश किए थेः
रोबर्ट केरकेटा, एसडीबी, डीडी का जन्म 22 अक्टूबर.1932 में हुआ। मात्रः 19 साल की अवस्था में 24 मई 51 को एसडीबी धर्म समाज में प्रवेश किए। 12 साल के धार्मिक अध्ययन समाप्त करने के बाद 31 वर्ष की अवस्था में 11 फरवरी 1963 को पुरोहित बने। 7 साल फादर के रूप में शानदार कार्य करने का पुरस्कार फादर केरकेटा को संत पापा ने ढिबुगढ़ धर्मप्रांत के बिशप के रूप में चयन करके दिया। जब 42 साल के तब संत पापा ने ढिबुगढ़ धर्मप्रांत के बिशप के रूप में 21 मई 1970 को चुने गए। चयन के 5 माह के बाद 18 अकटूबर 1970 को विधिवत ढिबुगढ़ धर्मप्रांत के बिशप बने। 11 साल तक ढिबुगढ़ धर्मप्रांत के बिशप पद पर रहकर धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करते रहे। इसके बाद बिशप केरकेटा का स्थानान्तरण तेजपुर धर्मप्रांत में 31 जनवरी 1981 को हुआ।  बिशप आॅफ तेजपुर धर्मप्रांतः ढिबुगढ़ धर्मप्रांत में जवाबदेही बिशप पद पर 11 साल और तेजपुर धर्मप्रांत में 26 साल बिशप पद पर कार्य करने के बाद 03 दिसम्बर 2007 को सक्रिय कार्य से अवकाश ग्रहण कर लिये। इनके बाद तेजपुर धर्मप्रांत के बिशप माइकल अकासियुस नियुक्त हुए हैं। 7 साल पुरोहित व 37 साल बिशप पद पर रहकर कार्य किए। कुल 44 साल जवाबदेही पद पर कार्य किये। अवकाश ग्रहण करने के 11 साल के बाद बिशप रोबर्ट केरकेटा का निधन 12.30 बजे 22 दिसम्बर 2018 को बापतिस्ट क्रिश्चियन हाॅस्पीटलमें हो गया। वे 86 साल के थे। बिशप हाउस पुरोहितों के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार 27 दिसम्बर 2018 को होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: