नयी दिल्ली, 23 दिसंबर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गयी है। नये फॉमूर्ले के तहत भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर तथा लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा लोजपा प्रमुख रामविलास पासवन को राजग के प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के लिए किसी भी राज्य से होने वाले अगले चुनाव में उच्च सदन में भेजा जायेगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और श्री पासवान ने यहां तीनों दलों की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान भी मौजूद थे। श्री शाह ने कहा “लंबी चर्चा के बाद तय हुआ है कि अगले लोकसभा चुनाव मे भाजपा और जदयू बिहार की 17-17 सीटों पर तथा लोजपा छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा जिस भी राज्य से अगला राज्यसभा चुनाव होगा वहां श्री पासवान राजग के उम्मीदवार होंगे।” उन्होंने बताया कि बिहार की जमीनी हकीकत, राजनीतिक स्थिति और राजग के प्रारूप को देखते हुये यह फैसला किया गया है। भाजपा प्रमुख ने भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में बिहार में राजग को 2014 की तुलना में ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने बताया कि कौन सी सीट से कौन सी पार्टी लड़ेगी इसका फैसला आने वाले दिनों में तीनों दल मिलकर करेंगे। राजग के साझे चुनाव प्रचार अभियान के लिए श्री कुमार, श्री पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मिलकर एक खांचा तैयार किया है। हम बिहार की जनता के सामने अपना राजनीतिक एजेंडा लेकर जायेंगे।
सोमवार, 24 दिसंबर 2018
बिहार में सीटों के बंटवारे पर राजग में सहमति, लोजपा को छह सीटें
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें