भाजपा सांसदों ने उठायी अयोध्या में राममंदिर बनाने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

भाजपा सांसदों ने उठायी अयोध्या में राममंदिर बनाने की मांग

bjp-mps-raised-demand-for-making-ram-temple-in-ayodhya
नयी दिल्ली 18 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर राममंदिर के निर्माण को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। भाजपा सांसदों ने पार्टी की संसदीय दल की आज यहां संसद के पुस्तकालय भवन के जीएमसी बालयोगी सभागार में हुई साप्ताहिक बैठक में यह मामला उठाया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही शहर के बाहर होने के कारण मौजूद नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ ने की। बैठक के समापन के मौके पर श्री सिंह के भाषण के बीच में कुछ सांसदों ने सवाल किया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के बारे में सरकार क्या करने जा रही है। लोगों का दबाव मंदिर निर्माण को लेकर बढ़ रहा है। हालांकि श्री सिंह ने इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राममंदिर बनना चाहिए और ज़रूर बनेगा। इसके बाद उन्होंने भाषण समाप्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार श्री सिंह ने अपने समापन भाषण में कहा कि भाजपा का मनोबल ऊंचा है और विपक्ष का मनोबल कमजोर है इसीलिए वह सदन को बाधित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को काम करना है और इसके साथ ही विपक्ष को बेनकाब भी करना है।  सूत्रों ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में राज्यसभा में भाजपा के उपनेता एवं केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राफेल के पूरे मामले, तीन तलाक को प्रतिबंधित करने वाले विधेयक और 1984 के दिल्ली सिख दंगों को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने संसद में आने वाले विधेयकों की भी जानकारी दी और उन्हें पारित करने के लिए सांसदों से सदन में मौजूद रहने का अनुरोध किया।

कोई टिप्पणी नहीं: