नयी दिल्ली 18 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर राममंदिर के निर्माण को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। भाजपा सांसदों ने पार्टी की संसदीय दल की आज यहां संसद के पुस्तकालय भवन के जीएमसी बालयोगी सभागार में हुई साप्ताहिक बैठक में यह मामला उठाया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही शहर के बाहर होने के कारण मौजूद नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ ने की। बैठक के समापन के मौके पर श्री सिंह के भाषण के बीच में कुछ सांसदों ने सवाल किया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के बारे में सरकार क्या करने जा रही है। लोगों का दबाव मंदिर निर्माण को लेकर बढ़ रहा है। हालांकि श्री सिंह ने इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राममंदिर बनना चाहिए और ज़रूर बनेगा। इसके बाद उन्होंने भाषण समाप्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार श्री सिंह ने अपने समापन भाषण में कहा कि भाजपा का मनोबल ऊंचा है और विपक्ष का मनोबल कमजोर है इसीलिए वह सदन को बाधित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को काम करना है और इसके साथ ही विपक्ष को बेनकाब भी करना है। सूत्रों ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में राज्यसभा में भाजपा के उपनेता एवं केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राफेल के पूरे मामले, तीन तलाक को प्रतिबंधित करने वाले विधेयक और 1984 के दिल्ली सिख दंगों को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने संसद में आने वाले विधेयकों की भी जानकारी दी और उन्हें पारित करने के लिए सांसदों से सदन में मौजूद रहने का अनुरोध किया।
मंगलवार, 18 दिसंबर 2018
भाजपा सांसदों ने उठायी अयोध्या में राममंदिर बनाने की मांग
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें