भाजपा की राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन 11-12 जनवरी को दिल्ली में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन 11-12 जनवरी को दिल्ली में

bjp-national-council-meet-in-11-12-january-in-delh
नयी दिल्ली 13 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन 11-12 जनवरी को यहां इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें 2019 के आम चुनावों में पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रदेशाध्यक्षों की बैठक में आम चुनाव के पहले के सांगठनिक कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि अधिवेशन में राष्ट्रीय से लेकर जिला स्तर तक पार्टी के संगठन के नेता शामिल होंगे। बैठक में आने वाले आम चुनाव की तैयारियाें एवं रणनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों को तय किये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इसी माह से पार्टी के सातों मोर्चाें के राष्ट्रीय अधिवेशनों के आयोजन का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 15-16 दिसंबर को दिल्ली के सिविक सेंटर में भारतीय जनता युवा मोर्चा का अधिवेशन होगा तथा 21-22 दिसंबर को अहमदाबाद में भाजपा महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। 22 दिसंबर को एक बड़ी जनसभा भी होगी जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: