बिहार : भारतरत्न अटल बिहारी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

बिहार : भारतरत्न अटल बिहारी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

bjp-tribute-atal-bihari
पूर्णिया (प्रतिनिधि)  : भारतीय जनता पार्टी के मधुबनी स्थित कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा की अध्यक्षता में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता हूं, मिटाता हूं...के रचियता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही हम सभी के बीच नहीं हैं लेकिन उनकी कविता प्रेरणा के रूप में आज भी हमारे दिलों में जीवित है। पार्टी नेताओं ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। अटल जी न केवल एक बेहतरीन नेता थे बल्कि एक अच्छे कवि के रूप में भी प्रसिद्ध थे और एक शानदार वक्ता के रूप में भी उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया। अटल बिहारी वाजपेयी देश के सर्वमान्य नेता थे। भारतीय राजनीति की फलक पर बीजेपी को उत्कर्ष पर ले जाने में अटल जी ने महत्वपूर्ण व निर्णायक भूमिका अदा की थी। वाजपेयी जी का व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा था कि उनके साथी तो सम्मान करते ही थे, राजनीतिक विरोधी भी उनकी बहुत कद्र किया करते थे। प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल अभूतपूर्व रहा है। अंत्योदय योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे अनेकों साहसिक और प्रगतिशील विकासवादी कार्य उन्हें भारतीय लोकतंत्र में अति विशिष्ट स्थान प्रदान करता है। उक्त जानकारी देते भाजपा मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, सदर विधायक विजय खेमका, मनोज सिंह, केके सिंह, रामप्रसाद साह, जगतलाल वैश्यंत्री, रीना मल्लिक, मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश, विस्तारक विजय सिंह, अरुण पुलक, मो शाहनवाज प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री किशोर जायसवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर सुधीर चौधरी, रंजीत कुमार साह, वीपी पटौदिया, प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक एवं अनंत भारती, संजय मोहन प्रभाकर, निहार चंद, वीणा सूद, पंकज पटेल, विनोद यादव, सुप्रिया स्वाति, राजेश मंडल, अंगद मंडल, अशोक पासवान, संजय पोद्दार, संतोष ठाकुर, चंदन पासवान, विकास कुमार, अर्चना साह, संगीता वर्मन, शारदा सिंह, उषा दास, डॉ मीना, कंचन चौधरी, प्रवीण कुंदन यादव, ज्ञानेंदू शेखर, ललन सिंह, बबलू सहाय, सचिन रॉय, अभ्यम लाल, सोनू सिंह, अमृत चौरसिया, मंगल सिंह, पप्पू पासवान, रवि वर्मा, जयकिशुन साह, मो शाहिल सुहैल, रंजीत सिंह, रितेश कुमार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: