भाजपा धन के बल पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने की फिराक में : सिद्दारामैया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 दिसंबर 2018

भाजपा धन के बल पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने की फिराक में : सिद्दारामैया

bjp-trying-to-purchase-cong-mlas-with-huge-some-offering-siddaramiah
मैसुरु, 30 दिसंबर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारामैया ने रविवार को कहा कि सरकार बनाने में विफल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार को अस्थिर करने उद्देश्य से कांग्रेस विधायकों को बड़ी राशि का लालच देकर उन्हें खरीदने का हर संभव प्रयास कर रही है। श्री सिद्दारामैया ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ,कांग्रेस विधायकों को पाला बदलने के एवज में 25 से 30 करोड़ तक देने का दावा कर रही है। भाजपा के इस प्रयास का कोई भी नतीजा सामने नहीं आएगा। उन्होंने सवाल किया कि 104 विधायकों के रहते भाजपा आखिर कैसे सरकार बना सकती है? पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली की चर्चा करते हुए श्री सिद्दारामैया ने कहा कि उनका श्री जर्कीहोली से संपर्क नहीं हो पाया है । उन्हें मामलू नहीं कि वह कहां हैं।  पूरे राज्य में अंग्रेजी माध्यम के 1000 स्कूल खोले जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस मामले के पक्ष और विरोध दोनों ही पहलु हैं। इस संबंध में कोई निर्णय लेने से पहले मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से भी वह मुलाकात करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: