बेगूसराय : आगरा में छात्रा को ज़िन्दा जलाने के विरोध में कैंडल मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

बेगूसराय : आगरा में छात्रा को ज़िन्दा जलाने के विरोध में कैंडल मार्च

caandel-march-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज दिनांक 23 दिसंबर, 2018 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद द्वारा हरदिया गांव में आगरा में संजली को जिंदा जला देने के विरोध में राष्ट्रव्यापी धिक्कार मार्च के तहत कैंडल मार्च का आयोजन किया। कैंडल मार्च के दौरान जीडी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव अमरेश कुमार के नेतृत्व में हरदिया से हाथ में कैंडल लिए सैकड़ों की संख्या में कंकोल की तरफ बढ़ा, कंकोल में जाकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि देश की महिलाएं वर्तमान सरकार में बिल्कुल असुरक्षित है। देश की महिलाएं,छात्राएं घर से निकलने पर डर महसूस कर रही हैं। सरकार महिलाओं छात्राओं को सुरक्षा करने में बिल्कुल नाकाम है। अंजलि को जिंदा जलाने वाले को अगर अविलंब गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो हमारा संगठन आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा। अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा एवं जीडी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव अमरेश कुमार ने कहा कि देश का छात्र नौजवान, महिला, किसान मजदूर कोई भी नरेंद्र मोदी से खुश नहीं है। सभी वर्तमान सरकार आने से पीड़ित हैं। आगे आने वाले दिनों में हमारा संगठन मोदी के इस छात्र नौजवान किसान मजदूर विरोधी रवैया के खिलाफ पोल खोलेगा।  कैंडल मार्च में मोहम्मद अमान, रवि भूषण, मोहम्मद खालिद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: