चंपारण आंदोलन के सूत्रधार राजकुमार शुक्ल पर डाक टिकट जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

चंपारण आंदोलन के सूत्रधार राजकुमार शुक्ल पर डाक टिकट जारी

champaran-agitation-formulas-ramkumar-shukla-postage-stamps
नयी दिल्ली 18 दिसंबर, डाक विभाग ने चंपारण आंदोलन के सूत्रधार राजकुमार शुक्ल पर आज एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने यहाँ डाक भवन में बिहार के पश्चिमी चम्पारण के सांसद संजय जयसवाल तथा वाल्मीकि नगर के सांसद सतीश चंद्र दूबे की मौजूदगी में पाँच रुपये के इस स्मारक टिकट का विमोचन किया। श्री सिन्हा ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में चंपारण सत्याग्रह का विशेष महत्त्व है। चम्पारण जाकर ही महात्मा गाँधी को किसानों के दु:खों का वास्तविक अंदाजा हुआ।  उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने आजादी की लड़ाई में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले कई ऐसे व्यक्तियों पर डाक टिकट जारी किये हैं जिन्हें इतिहास में समुचित जगह नहीं मिल सकी। श्री जयसवाल ने कहा कि श्री शुक्ल के बिना महात्मा गाँधी का सत्याग्रह अधूरा है। चम्पारण में किसानों का दु:ख-दर्द जानने वकील मोहन दास करमचंद गाँधी पहुँचे थे, लेकिन वहाँ से महात्मा गाँधी वापस लौटे। पाँच रुपये के इस डाक टिकट पर बीच में श्री शुक्ल की छवि और उनकी बायीं ओर पृष्ठभूमि में महात्मा गाँधी की छवि है। दाहिनी ओर नीचे की तरफ एक किसान फसल काटता हुआ दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि श्री शुक्ल के बार-बार अनुरोध के बाद ही महात्मा गाँधी अप्रैल 1917 में चम्पारण गये थे जहाँ से देश में उनके सत्याग्रह की शुरुआत हुई। चम्पारण आंदोलन ने ही उन्हें राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: