बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) दिनांक 08 दिसम्बर 2018 को बेगूसराय जिला में प्रतिवेदित नावकोठी थाना कांड संख्या-122/8. दिनांक:- 08 दिसम्बर 2018. धारा - 392 भादवि के कांड में संलिप्त अज्ञात अभियुक्त पवन कुमार, पे० पप्पू यादव,सा० ग्यासपुर,थाना- सालिमपुर,जिला- पटना निवासी को लुटे हुए राषयों में से 2,35,640/= (दो लाख पैंतीस हजार छः सौ चालीस रुपये) नकद लुटे गये मोबाइल,बैग,बायोमेट्रिक मशीन एवं पासबुक के साथ गिरफ्तार किया गया है।उल्लेखनीय है कि कांड के वादी पवन कुमार द्वारा,नावकोठी थाना में दिनांक- 08 दिसम्बर 2018 को 3,21,600/= रुपया बायोमेट्रिक मशीन,वादी का खाता,मोबाइल लुटे जाने सम्बंधित मामला दर्ज कराया गया था।कांड प्रतिवेदित होते ही कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बखरी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया,अनुसंधानक दल द्वारा वैज्ञानिक द्वारा जाँच किया गया।जाँच के क्रम में स्पष्ट हुआ कि वादी द्वारा ही अपने से लूट की घटना का साजिश बनाकर रुपया गबन करने के उद्देश्य से झूठा कांड दर्ज कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
01. पवन कुमार,पे० पप्पू यादव, सा० ग्यासपुर, थाना- सालिमपुर,जिला- पटना।
बरामदगी :-
(01) नकद :- 2,35,640/= (दो लाख पैंतीस हजार छः सौ चालीस रुपया)
(02) लुटा गया मोबाइल :- 01.
(03) लुटा गया बैग :- 01.
(04) लुटा गया बायोमेट्रिक मशीन :- 01.
(05) पासबुक :- 01.
छापामारी दल में पु०अ०नि० शशि कुमार, थानाध्यक्ष, नावकोठी थाना एवं सशस्त्रबल शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें