दुमका : मुख्यमंत्री जन चैपाल कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागांें द्वारा वितरण की गई सामग्रियाँ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

दुमका : मुख्यमंत्री जन चैपाल कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागांें द्वारा वितरण की गई सामग्रियाँ

cm-distribution-in-chaupal
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका द्वारा जल है जहान है 2. 0 योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच कुआँ व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 10 लाभुकों के बीच आवास योजना की स्वीकृति दी गई।  जेएसएलपीएस दुमका के द्वारा क्रेडिट लिंकेज फण्ड के तहत 5 लाभुकों को लाभ दिया गया।  जिला आपूर्ति कार्यालय दुमका द्वारा 16 लाभुकों के बीच गैस सिलेण्डर का वितरण किया गया। जिला भूमि संरक्षण कार्यालय दुमका के द्वारा 5 लाभुकों के बीच पम्प सेट का वितरण किया गया। जिला गव्य विकास कार्यालय दुमका के द्वारा 10 लाभुकों के बीच दुधारु गाय का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग दुमका के द्वारा 4 लाभुकों के बीच प्रोत्साहन राशि दी गई।  जिला मत्स्य कार्यालय दुमका द्वारा पोर्टेबल हैचरी के तहत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच प्रमाणपत्र, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र व दिव्यांग यंत्र के तहत ट्रायल साईकिल का वितरण किया गया। इसी विभाग के द्वारा 5 लाभुकों के बीच हैण्ड वास यूनिट का वितरण किया गया।  जिला अग्रणी बैंक दुमका द्वारा पीएमईजीपी के तहत 3 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा 5 लाभुकों को शौचालय दिया गया।  जिला कृषि कार्यालय दुमका द्वारा 5 लाभुकों के बीच स्वायल हेल्थ कार्य का वितरण किया गया, जिला कृषि कार्यालय दुमका द्वारा 2 लाभुकों के बीच पम्प सेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी दुमका स्वेता भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जामताड़ा चित्रा यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा रेखा कुमारी, तत्कालीन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लातेहार नीलिशा कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जमशेदपुर लक्ष्मी भारती, बाल विकास पदाधिकारी दुमका सदर कुमारी ऋतु, महिला पर्यवेक्षिका दुमका सदर तेरेसा मराण्डी की प्रशसा की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: