ठंड ने 11 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, जमी डल झील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

ठंड ने 11 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, जमी डल झील

cold-breaks-11-year-old-record-dal-lake-freezes
श्रीनगर, 27 दिसंबर, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम के साथ ठंड ने करीब 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और विश्व प्रसिद्ध डल झील जम गयी। पर्यटकों और स्थानीय लोगाें ने ‘बर्फ ’बनी झील पर चहलकदमी की तस्वीरें लीं। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस कम है। करीब 11 साल के बाद राजधानीवासियों को ऐसी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौसम में इसके पहले 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ था।  सूत्रों के अनुसार पारा गिरने के कारण डल झील सहित जलाशयों और नलों में बर्फ जम गयी। दिन चढ़ने के साथ धूप खिली लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को सूरज की गर्माहट से वंचित रखा। तापमान में गिरावट की वजह से श्रीनगर तथा उसके बाहरी क्षेत्रों में अधिकतर जलाशयों में बर्फ जम गयी। खाली मैदानों, सड़कों तथा अन्य जगहों पर भी कमोवेश यही हालत थे। जल आपूर्ति योजनाओं से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ऊपरी हिस्से में हिमपात होने से जलस्रोतों में बर्फ जम गयी जिससे पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई। नलों में पानी भी जम गया।  कुछ क्षेत्रों में लोगों को नलों के पानी को पिघलाने की कोशिश करते हुए देखा गया। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अगले 24 घंटाें के दौरान शहर का मौसम शुष्क और सर्द बना रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: