बिहार : कामरेड यू.एन. मिश्र का दाह संस्कार सम्पन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

बिहार : कामरेड यू.एन. मिश्र का दाह संस्कार सम्पन

comred-un-mishra-cremited
पटना, 13 दिसम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता, ख्याति प्राप्त माक्र्सवादी षिक्षक एवं चिंतक तथा दैनिक एवं साप्ताहिक जनषक्ति के वर्षों तक रहे सम्पादक कामरेड यू.एन. मिश्र का दाह संस्कार आज पटना के गुल्बी घाट पर संपन्न हो गया। मुखाग्नि मृतक के बड़े पुत्र वीरेन्द्र मिश्र ने दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पटना एवं राज्य के विभिन्न जिलों से आए पार्टी के साथी शुभ चिंतक, डाक्टर, वकील, षिक्षक एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे।  कामरेड यू.एन. मिश्र का देहान्त 12 दिसम्बर को ही विलासपुर में हो गया था। उनका पार्थिव शरीर कल ही रात्रि अदालतगंज, पटना स्थित जनषक्ति भवन में आ गया और आज 11 बजे दिन तक दर्षनार्थ जनषक्ति भवन में ही रखा गया। उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता सुबह से ही लगा रहा। उनको श्रद्धांजलि देने वालों में राजनीतिक दलों में सी.पी.आई. के नेताओं सहित सी.पी.आई. (एम) के का॰ अरूण कुमार मिश्र, का॰ सर्वोदय शर्मा, का॰ गणेष शंकर सिंह, सी.पी.आई (एम.एल.) के का॰ के.डी. सिंह, एस.यू.सी.आई. के साधना मिश्रा, फारवर्ड ब्लाॅक के श्री नारायण सिंह एवं राजद के चन्देष्वरी प्रसाद सिंह शामिल थे। काॅलेज, माध्यमिक एवं प्राथमिक षिक्षक संघ के नेताओं में प्रो॰ अरूण कुमार, भोला पासवान, केदार पाण्डेय, एम.एल.सी., संजय कुमार सिंह, एम.एल.सी., शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व एमपी एवं एम.एल.सी. प्रो. वसी अहमद, पूर्व एमएलसी एवं एस.के. गांगुली थे। साहित्यकारों में ख्याति प्राप्त आलोचक एवं साहित्यकार डा॰ खगेन्द्र ठाकुर और प्रगतिषील लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र राजन थे। डाक्टरों में डा॰ सत्यजीत कुमार सिंह, डा. ए.के. गौड़, डा. शकील, डा. श्रीराम साह एवं अधिवक्ताओं में लक्ष्मीकान्त तिवारी, चन्द्रषेखर सिंह, निषा शर्मा, उदय प्रताप सिंह, रामजीवन सिंह, अषोक कुमार एवं रवीन्द्र राय शामिल थेे। इसके साथ-साथ पटना के बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकत्र्ताओं में केदार दास श्रम एवं सामाजिक संस्थान के नवीन चन्द्र एवं अजय कुमार, दलित अधिकार मंच के कपिलेष्वर राम, लैन्डेसा के विनय ओहदार, एकता परिषद के प्रदीप प्रियदर्षी, श्री कैरितास  की श्रीमति कीार्ति, लोक जनतांत्रिक पहल के सत्य नारायण मदन एवं कचन माला, एक्षनऐड के सौरभ कुमार एवं शरद शामिल थी। श्रद्धांजलि देने वालों में बिहार राज्य श्रमजीवी पत्रकार संघ के वर्तमान एवं पूर्व महासचिव क्रमषः कमल कान्त एवं षिवेन्द्र नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। अंत में सी.पी.आई. के राज्य सचिव का॰ सत्य नारायण ंिसंह, सचिवमंडल सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मो. जब्बार आलम, विजय नारायण मिश्र, कपिलदेव यादव, रामचन्द्र महतो, ओम प्रकाष नारायण एवं प्रमोद प्रभाकर ने जनषक्ति भवन में उनके पार्थिव शरीर में लाल झंडा देकर उन्हें ससम्मान जनषक्ति भवन से गुल्बी घाट के लिये विदा किया।  कामरेड यू.एन. मिश्र के सम्मान में 30 दिसम्बर, 2018 को 12.00 बजे दिन में जनषक्ति भवन के प्रागंण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: